आज का पंचांग: आज दिनांक 20 फरवरी 2023 वार सोमवार है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 15 है. अमावस्या का वक्त 12 बजकर 35 मिनट पर होगा. वहीं, नक्षत्र धनिष्ठा 11 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. आज का योग परिध 11 बजकर 02 मिनट पर व्यतिपात होगा. पंचांग के अनुसार, करण नाग 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. चन्द्रमा कुम्भ राशि में होगी.
जानिए राहु काल का समय : सूर्योदय का समय 07 बजकर 06 मिनट है. सूर्यास्त का वक्त 18 बजकर 23 मिनट है. पंचांग के अनुसार आज सोमवार को दिशा शूल पूर्व की तरफ है. ऋतु शिशिर बंसत रहेगी. गुलीक काल का वक्त 14 बजकर 07 से 15 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. राहु काल का वक्त 08 बजकर 23 से 09 बजकर 49 मिनट तक होगा. वहीं, अभीजित का समय 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 04 मिनट तक रहने का अनुमान है. विक्रम संवत 2079वां है. शक संवत 1944 वां है. युगाब्द 5124 है. सम्वत सर नाम नल है.
पढ़ें. Aaj ka Rashifal : इन राशि वालों के लिए आज का दिन है शुभ, जानिए एक क्लिक में
चौघड़िया दिन-रात : चौघड़िया दिन और रात का- हिंदू पंचांग के अनुसार, आज चौघड़िया दिन में शुभ 09:49 से 11:15 तक रहेगा. चंचल 14:07 से 15:33 तक होगा. लाभ का समय 15:33 से 16:58 तक है. अमृत काल 16:58 से 18:24 तक है. चौघड़िया रात में पंचांग के अनुसार, लाभ का समय 23:06 से 00:40 तक है. शुभ समय 02:15 से 03:49 तक है. अमृत काल 03:49 से 05:23 तक रहेगा. चंचल रहने का वक्त 05:23 से 06:57 तक है.
आज के विशेष योग : वर्ष का 317वां दिन, देव अमावस्या, सोमवती अमावस्या 12:35 तक रहेगा. राष्ट्रीय फाल्गुन मास प्रारंभ है. अब पंचांग के अनुसार वास्तु टिप्स पर भी नजर डालते हैं. अमावस्या को सूर्य देव को तांबे के लोटे में गंगाजल लाल चंदन, जल मिलाकर पित्रों के निमित अर्ध दें.