आज का पंचांग: आज दिनांक 17 फरवरी 2023 वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 12 द्बादशी 23:36 तक है. आज मूल नक्षत्र है, जो पूर्वाषाढा:-20:28 तक है. वज्र योग 27:35 बजे तक है. चन्द्रमा राशि धनु से मकर राशि में 25:48 पर संचार करेगा. सिद्बि योग चल रहा है, जिसका समय 23:44 तक है. करण कोलव 13 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
सूर्योदय और सूर्यास्त: सूर्योदय 07 बजकर 08 मिनट पर होगा. सूर्यास्त 18 बजकर 21 मिनट पर होगा. आज के पंचांग के अनुसार, दिशा शूल पश्चिम की तरफ होगा. गुलीक काल का समय 08 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. राहु काल 11 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट कर रहेगा. अभीजित का वक्त 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 04 मिनट तक रहोगा. पंचांग के अनुसार, विक्रम सम्वत 2079वां है. शक सम्वत 1944वां है. युगाब्द 5124 है. सम्वत सर का नाम इस बार नल है.
पढ़ें: Love Rashifal 17 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल
चौघड़िया दिन और रात: पंचांग के अनुसार, चौघड़िया दिन में चंचल 06 बजकर 59 मिनट से 08 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. लाभ का वक्त 08 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 50 मिनट तक रहोगा. अमृत काल 09 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 16 मिनट तक होगा. शुभ 12 बजकर 41 मिनट से 14 बजकर 06 मिनट तक होगा. चंचल का समय दोबारा 16 बजकर 57 मिनट से 18 बजकर 23 मिनट तक होगा. वहीं, बात करें चौघड़िया रात के बारे में, तो लाभ का वक्त 21 बजकर 32 मिनट से 23 बजकर 06 मिनट तक होगा. शुभ मुहूर्त का समय 00:41 से 02:15 तक रहेगा. अमृत काल 02:15 से 03:50 तक होगा. चंचल 03: 50 से 05:24 तक रहेगा.
पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 17 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
आज का विशेष योग और वास्तु टिप्स: वर्ष का 321वां दिन, विजया एकादशी (वैष्णव), राजयोग सूर्योदय से 20 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. वहीं, आज के पंचांग के अनुसार वास्तु टिप्स की बात करें तो ऑफिस में पीठ पीछे खिड़की न रखें. साथ ही आज शुक्रवार है तो माता लक्ष्मी की पूजा करें. जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.