आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 02 जनवरी 2023 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 11 एकादशी 20:23 तक है. शिव जी को समर्पित सोमवार व्रत और भगवान विष्णु को समर्पित वैकुंठ एकादशी व्रत का पालन करें. सूर्य अगले कुछ हफ्तों तक धनु राशि में स्थित रहेगा जबकि चंद्रमा मेष राशि में रहेगा. भरणी नक्षत्र का प्रभाव रहेगा. सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय का समय, शुभ, अशुभ मुहूर्त, राहु काल के बारे में जानते हैं.
नक्षत्र: भरणी 14:23
योग: साध्य 30:52
करण: वणिज 07:44
चन्द्रमा: मेष 20:51/वृषभ
सूर्योदय: 07:23
सूर्यास्त: 17:46
दिशा शूल: पूर्व
निवारण
उपाय: दूध का सेवन
ऋतु: शिशिर
गुलीक काल: 13:51 से 15:11
राहु काल: 08:30 से 09:50
अभिजीत: 12:09 से 12:52
विक्रम सम्वत: 2079
शक सम्वत: 1944
युगाब्द: 5124
सम्वत्सर नाम: नल
चौघड़िया दिन का
- अमृत: 07:10 से 08:23 तक
- शुभ: 09:50 से 11:11 तक
- चंचल: 13:51 से 15:11 तक
- लाभ: 15:11 से 16:32 तक
- अमृत: 16:32 से 17:52 तक
चौघड़िया रात का
- चंचल: 17:52 से 19:32 तक
- लाभ: 22:51 से 00:31 तक
- शुभ: 02:14 से 03:51 तक
- अमृत: 03:51 से 05:30 तक
- चंचल: 05:30 से 07:10 तक
आज के विशेष योग: वर्ष का 275वां दिन,भद्रा प्रारंभ. 07:44से20:23 स्वर्ग-लोक शुभ. उत्तर,पुत्रदा एकादशी, मन्वादि,बैकुण्ठं एकादशी (दक्षिण भारत), मन्वादि बुधास्त. 29:43,दग्धयोग सूर्योदय से 20:23, रवियोग समाप्त 14:23 तक होगा.
वास्तु टिप्स: घर के लिए झाड़ू शुक्रवार को ही खरीदें.
पढ़ें: पौष पुत्रदा एकादशी आज, नि:संतान दंपती करें ये काम...मनोकामना होगी पूरी
कितनी देर रहेगा राहु काल जानिए: राहु काल लगभग 70 मिनट तक रहता है. उदाहरण के लिए राहु काल सोमवार के दिन लगभग 8:30 AM से 8:50 AM तक प्रभावी रहता है. हालांकि, किसी स्थान की भौगोलिक स्थिति के आधार पर समय बदलता है. जैसे- कुछ मिनट आगे और पीछे हो सकता है.
राहु काल अशुभ क्यों समझिए : पारंपरिक मान्यता बताती है कि राहु काल के दौरान राहु मन को जीत लेता है और व्यक्ति की सोचने की क्षमता को कमजोर कर देता है. इसलिए इस अवधि में महत्वपूर्ण कार्य करने से बचना चाहिए.