आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू पंचांग के अनुसार आज 5 अप्रैल 2023 है. वार मंगलवार है और इस दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है 09 : 19 से शुरू है. पंचांग के मुताबिक नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी जो 11 बजकर 22 मिनट तक है. आज 27:38 पर ध्रुव योग रहेगा. करण वाणिज्य 09:69 तक है. आज चन्द्रमा कन्या राशि में प्रवेश करेगा.
राहु काल की दशा: पंचांग के अनुसार आज सूर्य सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 42 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल आज उत्तर की तरफ रहेगा. इसके समाधान के लिए उपाय है तिल का सेवन करना लाभकारी होगा. इस समय ऋतु बंसत चल रही है. गुलीक काल 10:57 से 12:30 तक रहेगा जबकि राहु काल 12:30 से 14:03 तक रहेगा. पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2080 चल रहा है. शक संवत् 1945 और युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम आज पिंगल है.
चौघड़िया दिन का और रात का : दिन का चौघड़िया का चंचल 15:36 से 17:09 तक है. इसमें लाभ 06:17 से 07:50 बजे तक तक फिर 17:09 से 18:43 तक मिलेगा. अमृत 21:36 से 23:03 तक है. शुभ 10:57 से 12:30 तक रहेगा. चौघड़िया रात का चंचल 23:03 से 00:29 तक है. लाभ 03:23 से 04:49 तक होगा. अमृत 00:30 से 01:57 तक और शुभ 20:09 से 21:36 तक है.
विशेष योग जानिए: पंचांग के अनुसार वर्ष का 015वां दिन है. भद्रा प्रारंभ है. 09:19 से रात 09:42 तक पाताल-लोक शुभ नैऋत्य है. हाटकेश्वर जयंती, हनुमान जन्मोत्सव उपवास भी रखा है. रवियोग 11:22 को समाप्त है और गुरु हरकिशन राय पुण्यदिवस भी आज मनाया जाएगा. इसके साथ ही वास्तु के अनुसार गेस्ट रूम में राम दरबार की तस्वीर लगा सकते हैं.