आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 है और वार मंगलवार है. वैशाख माह की कृष्णपक्ष और तिथि 05 पंचमी है, जो 07 बजकर 18 मिनट तक रहेगी उसके बाद आाज ही 06 षष्ठि 29:40 पर होगी. पंचांग के अनुसार, आज नक्षत्र ज्येष्ठा है. जो 12 बजकर 59 तक रहेगा. बात करें आज के योग की तो योग वरियान है, जो 17 से 53 तक है. करण तैतिल, जो 7 बजकर 18 तक है. आज चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा, जो 12:58 पर धनु राशि में प्रवेश करेगा.
अभिजीत मुहूर्त का समय: सूर्य सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 45 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल उत्तर की तरफ होगा. निवारण के लिए उपाय है, तिल का सेवन करना होगा. वहीं, बसंत ऋतु की ग्रीष्म चल रही है. गुलीक काल 12 बजकर 28 मिनट से 14 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार, राहु काल 15:37 से 17:11 तक होगा. आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.
चौघड़िया दिन का और रात का : दिन का चौघड़िया का चंचल 09:20 से 10:54 तक है. इसमें लाभ 10:54 से 12:28 तक मिलेगा. अमृत 12:28 से 14:02 तक है. शुभ 15:37 से 17:11 तक रहेगा. वहीं, दोबारा दिन में चौघड़िया का अमृत काल होगा और न ही चंचल होगा. चलिए अब जान लेते हैं चौघड़िया रात का, कब क्या होगा. चंचल 01:53 से 03:19 तक है. लाभ 20:11 से 21:36 तक है. अमृत 00:28 से 01:53 तक और शुभ 23:02 से 00:28 तक है. पंचांग के अनुसार, ठीक चौघड़िया दिन की तरह चौघड़िया रात में दोबारा न चंचल और न ही अमृत और शुभ होगा.
पढ़ें : Horoscope 11 April 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
आज के विशेष योग जानिए: पंचांग के अनुसार वर्ष का 21वां दिन है. भद्रा प्रारंभ अंतरात 05 बजकर 40 मिनट से दिनांक 12/04/2023 को सांय 04 बजकर 43 मिनट तक पाताल-लोक शुभ दक्षिण रहेगा. पंचांग के अनुसार, दग्धयोग सूर्योदय से 07 बजकर 18 मिनट तक है. आज महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती है. कुमार योग 12:58 से 29:39 तक है. रवियोग प्रारंभ 12:58 पर होगा. गुरु तेगबहादुर जयंती (प्राचीन मत) के अनुसार आज है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज का वास्तु टिप्स है. द्वादशी के दिन शालिग्राम जी को मंजरी जरुर चढ़ाएं.