चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक द्वारा युवती को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं देर रात तक युवती की हालत भी नाजुक बताई गई है. पुलिस के अनुसार दोनों ही युवक और युवती एक ही परिवार से तालुक रखते है. रिश्ते में चचेरे भाई बहन लगते हैं.
एसीपी अर्जुनराम चौधरी के अनुसार रविवार शाम को घरों के पास ही सरसों के खेत में दोनों गम्भीर घायल अवस्था में मिलने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की मौत हो गई है. शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि युवक और युवती का आपस में प्रेम प्रसंग था. युवती की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर परिवारों में पहले भी लड़ाई झगड़ा होने की जानकारी मिली है. वहीं रविवार सुबह से ही दोनों युवक-युवती घर से लापता थे. घर वालों की तलाशी के दौरान दोनों सरसों के खेत में गम्भीर घायल अवस्था में मिले. युवक और युवती के लिलाट पर गोली लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- Special : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है
प्रथमदृष्टया बताया जा रहा है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मार ली. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू की. इस दौरान मौके से एक देशी कट्टा सहित एक खाली कारतुस भी मिला है. चाकसू एसीपी अर्जुनराम चौधरी खुद घटना की पूरी तफ्तीश में जुटे हुए हैं. फिलहाल घटना से जुड़े सभी पहलूओं पर पुलिस जांच कर रही है.