जयपुर. विश्व हिंदू परिषद फाउंडेशन की दशाब्दी के अवसर पर राजधानी जयपुर में फाउंडेशन की एक बैठक का आयोजन किया गया. फाउंडेशन की बैठक को संगठन की पाठशाला का नाम दिया गया. बैठक के दौरान राजस्थान के 3 जोन के पदाधिकारियों ने शिरकत की.
शनिवार को जयपुर में आयोजित हुई बैठक में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक धर्म नारायण जोशी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा और विश्व हिंदू परिषद फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
पढे़ं: सांभर फोटो फेस्टिवल आए फोटोग्राफर्स और पक्षी प्रेमियों ने जताई चिंताएं, कड़े कदम उठाने की मांग
विश्व हिंदू परिषद फाउंडेशन द्वारा आयोजित बैठक में फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही आगामी संगठन कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. बैठक के दौरान संगठन विस्तार के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता से 2 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया.
इसके साथ ही उदयपुर में शुरू होने वाली टेक्निकल कॉलेज और जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.