जयपुर. राजधानी के बाईस गोदाम इलाके में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. केमिकल से भरे ड्रम ब्लास्ट होने से जोरदार धमाकों की आवाज होने पर दहशत का माहौल बन गया. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. गोदाम के अंदर केमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे जो आग लगने से ब्लास्ट हो गए. आग से पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल और डेयरी बूथ भी जलकर राख हो गया. करीब 1 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
केमिकल से भरे ड्रमों में हुआ ब्लास्ट : चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नागर के मुताबिक बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि बाईस गोदाम फायर स्टेशन के पास रीको एरिया में एक केमिकल गोदान में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. केमिकल गोदाम में करीब एक दर्जन केमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे. केमिकल ड्रम आग की चपेट में आने से जोरदार धमाके हुए और आग फैलती गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. एक के बाद एक केमिकल के ड्रम ब्लास्ट होते गए. धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें-आबादी क्षेत्र में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में फैली दहशत
आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया : आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फायर स्टेशन के पास ही केमिकल गोदाम होने की वजह से दमकल की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गोदाम के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल और डेयरी बूथ जलकर खाक हो गया.
ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की संभावना : दमकल कर्मियों के मुताबिक केमिकल गोदाम के पास एक ट्रांसफार्मर है. उन्होने आशंका जताई कि ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने से आग लगी होगी. चिंगारी गोदाम में केमिकल पर गिरी तो आग लगी और आग ने विकराल रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.