चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना कोटखावदा थाना इलाके के थूनी मदनमोहनपुरा गांव की है.
परिजनों ने बताया कि गांव थूनी मदनमोहनपुरा निवासी पुखराज गुर्जर (22) अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहा था. कृषि कार्य करने के दौरान मृतक ने जब पानी पिलाई के लिए मोटर को स्टार्ट करने की कोशिश की, तभी उसे करंट लग गया. करंट के झटके से वह अचेत हो गया.
यह भी पढे़ं- जेके लोन अस्पताल के बाहर भिड़े कांग्रेसी, प्रदेश सचिव गुडडू समर्थकों ने कुंदन यादव से की मारपीट
इसके बाद पुखराज को खेत में कार्य कर रहे अन्य परिजन तत्काल चाकसू के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटखावदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.