जयपुर . राजधानी में बरसात के मौसम नशे में वाहन चलाना दो युवकों के जान पर बन आया. जिसके चलते एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत रही कि हादसे में सिर्फ युवको को हल्की चोट आई. वही कार के आगे वाला हिस्सा एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया.
दरअसल शहर के ज्योतिनगर टी पॉइंट के पास गन्दे नाले की पाल पर एक तेज रफ्तार कार फर्राटे मारते हुए आ रही थी. इसी बीच अचानक एक विकटमोड़ आया और कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि आगे का पूरा हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया.
पढ़ेंः मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी
गनीमत रही कि पोल से टकराकर कार रुक गई. नहीं तो महज दो कदमों पर गंदा नाला बह रहा था. जो कि अभी तेज बारिश के कारण उफान पर है. नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. क्योंकि कुछ महीनों पहले भी इसी नाले के तेज बहाव में एक कार और बाइक बह गई थी. जिसमें दो लोगों की अकाल मौत हो गई.
वहीं हादसे के बाद जोरदार धमाके की आवाज आई. जिसके बाद चोटग्रस्त चालक और एक अन्य युवक कार से नीचे उतरे और कार में रखा सामान लेकर चलते बने. हादसे में कार का बम्पर टूट गया व डिवाइडर पर ऑयल बिखर गया. वही क्षतिग्रस्त कार की नंबर प्लेट पर रेड पट्टी लगी है. जिसके आधार पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.