चाकसू (जयपुर). कोटखावदा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपाहेड़ी कलां में गुरुवार शाम अचानक एक किसान के छप्परपोश घर में आग लग गई, जिससे आगजनी में अनाज और नगदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. हालांकि सूचना पर मौके पहुंचे तहसीलदार मुकेश अग्रवाल स्थानीय पुलिस ने आगजनी की घटना का जायजा लेकर मुआवजा दिलाने की बात कही है. कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत रुपाहेड़ी कलां की ढाणी चैनपुरा निवासी किसान भंवरलाल बैरवा के कच्चे छप्परपोश घर में शाम को अचानक आग लग गई.
यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझी. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग में 4 बोरी अनाज, 40 मण तुड़ा, 10 किलोग्राम घी, 50 किलोग्राम चना, नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर दमकल भी पहुंची.
बता दें कि इस समय वैश्विक कोरोना वायरस संकटकाल की स्थिति में लोग काम धन्धे से बेरोजगार होकर पहले से परेशान है. ऐसे में खाने के लिए अन्न भी नहीं है, तो परिवार का पोषण कैसे होगा. ऐसे में कोटखावदा तहसीलदार प्रशासन ने आगजनी में हुए नुकसान का आकलन करने के बाद पीड़ित किसान को मुआवजा देने बात कहकर राहत की उम्मीद जगाई है.
यह भी पढ़ें- स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक वन्यजीव संरक्षण सरकार की प्राथमिकता- सीएम गहलोत
बड़ी मुश्किल के बाद किसान दिन रात अपने खेतों में मेहनत कर जमीन को उपजाऊ करता है और उस पर अनाज उगाकर साल भर की कमाई से घर परिवार के पालन-पोषण कर पाता है. एक छोटा सा करौंदा भी तैयार करता है, ताकि उसका परिवार पूरा सुख से जीवन व्यतीत कर सके, लेकिन हुई आगजनी की घटना में घर में रखा सारा सामान, अनाज, नकदी जल जाए, तो किसान के लिए प्रशासन से मदद की उम्मीद करने के सिवा कुछ नहीं बचता है.