ETV Bharat / state

मानदेय और प्रमाणीकरण के अधिकार के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने किया विधानसभा कूच

राजस्थान पंचायत समिति सदस्य संघ के बैनर तले प्रदेशभर के पंचायत समिति सदस्य गुरुवार को विधानसभा कूच करने के लिए जयपुर पहुंचे. यहां 22 गोदाम पुलिया के पास उन्होंने धरना देकर प्रदर्शन किया.

9 demands of Panchayat and Zila parishad sadasya
मानदेय और प्रमाणीकरण के अधिकार के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने किया विधानसभा कूच
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:49 PM IST

पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया विधानसभा कूच

जयपुर. प्रमाणीकरण के अधिकार और निश्चित मानदेय की मांग को लेकर करीब 6 महीने से आंदोलन कर रहे पंचायत समिति सदस्य गुरुवार को विधानसभा कूच करने जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 22 गोदाम पुलिया के पास धरना दिया और प्रदर्शन किया. राजस्थान पंचायत समिति संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सुरपुरा का कहना है कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इसके लिए वे पिछले 6 महीने से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्ञापन दे रहे हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा का घेराव किया गया है. पंचायत समिति सदस्यों के साथ ही प्रदेशभर के 352 प्रधान संघ भी हमारे समर्थन में आ गए हैं. इसलिए उम्मीद है कि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों की मांगों को लेकर अब सरकार सकरात्मक कदम उठाएगी.

पढ़ें: गांव की सरकार चुनने के बाद भी अधिकारविहीन: 6000 से ज्यादा पंचायत समिति सदस्य बजट सत्र में करेंगे विधानसभा घेराव

सदस्यों के पास अभी नहीं हैं कोई शक्तियां: पंचायत समिति सदस्यों को वर्तमान में राजस्थान में किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता है. न ही पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को प्रपत्र-5 का अधिकार दिया जाता है. उन्हें प्रमाणीकरण का अधिकार भी नहीं दिया जाता है. इससे साफ है कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के पास अभी कोई शक्तियां नहीं हैं. इसलिए हमारी मांग है कि पंचायत समिति सदस्यों का एक निश्चित मानदेय तय होना चाहिए. उन्हें प्रपत्र-5 और प्रमाणीकरण के अधिकार भी देना चाहिए. इन्हीं विभिन्न 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत समिति समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य आंदोलन कर रहे हैं.

पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया विधानसभा कूच

जयपुर. प्रमाणीकरण के अधिकार और निश्चित मानदेय की मांग को लेकर करीब 6 महीने से आंदोलन कर रहे पंचायत समिति सदस्य गुरुवार को विधानसभा कूच करने जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 22 गोदाम पुलिया के पास धरना दिया और प्रदर्शन किया. राजस्थान पंचायत समिति संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सुरपुरा का कहना है कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इसके लिए वे पिछले 6 महीने से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्ञापन दे रहे हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा का घेराव किया गया है. पंचायत समिति सदस्यों के साथ ही प्रदेशभर के 352 प्रधान संघ भी हमारे समर्थन में आ गए हैं. इसलिए उम्मीद है कि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों की मांगों को लेकर अब सरकार सकरात्मक कदम उठाएगी.

पढ़ें: गांव की सरकार चुनने के बाद भी अधिकारविहीन: 6000 से ज्यादा पंचायत समिति सदस्य बजट सत्र में करेंगे विधानसभा घेराव

सदस्यों के पास अभी नहीं हैं कोई शक्तियां: पंचायत समिति सदस्यों को वर्तमान में राजस्थान में किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता है. न ही पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को प्रपत्र-5 का अधिकार दिया जाता है. उन्हें प्रमाणीकरण का अधिकार भी नहीं दिया जाता है. इससे साफ है कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के पास अभी कोई शक्तियां नहीं हैं. इसलिए हमारी मांग है कि पंचायत समिति सदस्यों का एक निश्चित मानदेय तय होना चाहिए. उन्हें प्रपत्र-5 और प्रमाणीकरण के अधिकार भी देना चाहिए. इन्हीं विभिन्न 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत समिति समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य आंदोलन कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 16, 2023, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.