जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड के खंडहर नुमा मकान में कब्जा करने के मामले (capture on vacant house of Housing Board) में शनिवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 पेट्रोल बम, लाठी-डंडे और सरिए बरामद किए हैं. सभी आरोपी हरियाणा, सीकर और जयपुर के रहने वाले हैं. पुुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता के मुताबिक करीब 40 साल से हाउसिंग बोर्ड का मकान खाली पड़ा हुआ था. कुछ बदमाश हाउसिंग बोर्ड के खंडहर नुमा मकान पर कब्जा करने के लिए रिनोवेट का काम कर रहे थे. काफी दिनों से यह काम चल रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर 9 पेट्रोल बम, लाठी-सरिए और अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपियों ने मकान पर कब्जा करना स्वीकार किया. पुलिस ने इस मामले में बंटी, अभिषेक नैनीवाल, नरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अभिषेक नागर, सचिन तंवर, दिनेश और जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. जमीन पर कब्जा कराने जयपुर आई भरतपुर की गैंग, 7 बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो आरोपी खाली जमीन और सूने मकानों पर कब्जा करके फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेच (8 arrested for capture on vacant house) देते थे. हाउसिंग बोर्ड के मकान को लंबे समय से खाली पड़ा हुआ देखकर आरोपियों ने उस पर कब्जा करने का प्लान बनाया और चुपचाप मकान के अंदर रिनोवेट का काम शुरू कर दिया. पड़ोसियों को इस बारे में पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई. वहीं आरोपियों ने कब्जे का विरोध करने पर पेट्रोल बम फेंकने की भी योजना बना रखी थी. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है