जयपुर. राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर मंगलवार को कांग्रेस का झंडारोहण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में डोटासरा ने कहा कि आजाद भारत के निर्माण में हर एक व्यक्ति और नेताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि हम उसे देश के वासी हैं, जिस देश की स्वतंत्रता के लिए महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के झंडे के नीचे अनेक लोग शहीद हुए. उनका त्याग, तपस्या और बलिदान आज हिंदुस्तान के कण-कण में है. बाबा साहब के संविधान के मुताबिक देश के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं. हमें फक्र होता है कि हमारे देश का लोकतंत्र पूरे विश्व में सबसे मजबूत लोकतंत्र है. हमारे देश में सभी जाति-धर्म के लोग मिलकर एक साथ रहते हैं. हमारे लिए आज गर्व करने का दिन है कि हम एक साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.
देश में फूट डालो और राज करो की नीति से फूट डालने की चेष्टा : गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसी ताकतें देश में सत्ता में काबिज हो गई हैं, जो नफरत की दीवारें खड़ी कर रही हैं. जो लोग आपस में प्यार और भाईचारे से रह रहे हैं, उनमें फूट डालो और राज करो की नीति से फूट डालने की चेष्टा की जा रही है. हम सभी का दायित्व बनता है कि बाबा साहब ने जो संविधान दिया, उसकी पालना करें. देश की उन्नति की बात करें और मानवता की सेवा करें.
पढ़ें : ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं
केंद्रीय एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग : डोटासरा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है. अशोक गहलोत की सोच महात्मा गांधी के बताए गए रास्तों पर चलने की है. गरीब को गणेश मानकर हमारी सरकार कम कर रही है. गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और शिक्षित करने के लिए सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने एक से बढ़कर एक काम किए हैं. बच्चे के जन्म से लेकर व्यक्ति की अंतिम सांस तक योजनाएं लाकर संबल देने का काम किया है. कुछ लोग खलल डालने की चेष्टा कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग आप सबके सामने है. ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें.
केंद्र में मन की बात करने वाले लोग बैठे हैं, काम की बात करने वाले नहीं : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में महंगाई बड़ा मुद्दा है, लेकिन महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की सरकार ने बात जरूर की है, लेकिन काम नहीं किया. क्योंकि केंद्र में मन की बात करने वाले लोग बैठे हैं, काम की बात करने वाले लोग नहीं. इसलिए हमारी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ने जो 10 गारंटी दी है, देश में कहीं पर भी इस प्रकार की योजनाएं नहीं हैं. अशोक गहलोत ने विजन 2030 दिया है, उसको समझने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. 2030 का जो विजन है, वह कांग्रेस और बीजेपी की बात नहीं करता है. वह तो सिर्फ यह बात करता है कि हम सब संविधान की रक्षा के लिए कैसे आगे बढ़ें. सब लोगों के साथ भाईचारा रखें. हमारा प्रदेश देश में अव्वल हो, हम सब लोकतंत्र के सिपाही हैं.
पढ़ें : सीएम गहलोत के बयान पर गरजे जोशी और राठौड़, कहा स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ सके हैं, लेकिन उनका संदेश आप सब तक पहुंचाने के लिए मुझे कहा गया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि देश में जो झूठ और पाखंड चल रहा है, उससे सावधान रहने की आवश्यकता है.