जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने सोमवार को वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की. इस दौरान वाहन चोरी के चालानशुदा आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. पुलिस ने बड़ी संख्या में बदमाशों से पूछताछ की और 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चुराई गई 67 बाइक बरामद की गई हैं.
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान वाहन चोरी के मामलों में चालानशुदा 70 बदमाशों से पूछताछ की गई. इनमें से 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 67 बाइक, एक बाइक का इंजन, 9 बाइक के पार्ट्स और चुराए गए चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट के करणी विहार, श्याम नगर, जवाहर सर्किल, महेश नगर, झोटवाड़ा, मुहाना, शिवदासपुरा, शिप्रापथ, बजाज नगर, मुरलीपुरा, मानसरोवर, आमेर, जालूपुरा, कोतवाली, महेश नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और माणक चौक थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ सीएसटी ने अभियान चलाकर दबिश दी है.
रोज वाहन चोरी के दो दर्जन से ज्यादा मामले: राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में हर दिन दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. घर के बाहर, ऑफिस के बाहर, हॉस्पिटल या होटल्स के बाहर खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में वाहन चोरी की लगातार बढ़ती वारदातें आमजन के साथ ही पुलिस के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई हैं.