जयपुर. बसपा के सभी छह विधायक अब राजस्थान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसी के साथ एक बार फिर 2008 का इतिहास दोहराया गया. साल 2008 में भी प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार के रहते हुए बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया, जोगिंदर अवाना, लाखन सिंह मीणा और वाजिब अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक वाजिब अली ने कहा कि उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी को अपना समर्थन पत्र दे दिया है. उन्होंने बसपा को राजस्थान में कांग्रेस में शामिल कर दिया है.
पढ़ें: खेत पर जाते समय नाले में डूबने से किसान की मौत
दरअसल साल 2008 में भी अशोक गहलोत के ही मुख्यमंत्री रहते हुए बसपा का कांग्रेस में विलय हुआ था. हालांकि उस समय भी मामला कोर्ट पहुंचा था, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था. हालांकि वैसे भी जब छह के छह विधायक कांग्रेस में जाते हैं तो उन पर कोई दल बदल कानून लागू नहीं होता.