जयपुर. राजधानी जयपुर की सदर थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 2 हिसाब किताब की डायरियां समेत 20 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था.
पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी इमरान, शकील अहमद, रिजवान, मोहम्मद यूनुस, आसिफ और विजय को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक आईपीएल मैचों में सट्टे की खाईवाली की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट रामसिंह और एसीपी सदर नवाब खान के निर्देशन में सदर थाना अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करने की सूचना पर दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और लाखों के साथ किताब की डायरिया समेत 20500 रुपये नकदी बरामद की है.
बाड़मेर जिले की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी-
बाड़मेर जिले के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. बाड़मेर जिले की कांस्टेबल भर्ती में सामान्य ड्यूटी और चालक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता और मापतोल परीक्षा में चयन किए गए 65 अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन बाड़मेर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गई है.
ये भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
चुरू जिले की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी-
चूरू जिले की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. चुरू जिले की कांस्टेबल भर्ती में सामान्य ड्यूटी और चालक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता और मापतोल परीक्षा में चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड करके एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन चूरू के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करवा दी गई है.