रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में एक मां अपनी ममता को रोक नहीं पाई और अपनी जान जोखिम में डालकर अपने पांच साल के काेरोना पॉजिटिव बच्चें के पास हॉस्पिटल में 7 दिन तक साथ रुकी.
गुरुवार को दिव्यांश की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद चिकित्सकों ने दिव्यांश को अस्पताल से छुट्टी दे दी. बता दें, कि 5 वर्षीय दिव्यांश अपने परिवार के साथ करीब 15 दिन पहले महाराष्ट्र से आया था. जब परिवार के सैंपल लिये गये तो पहले तो बच्चें के 50 वर्षीय दादा भी पॉजिटिव पाए गए, जिनको जयपुर के निम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया. बाद में बच्चे के अंदर कोरेना के लक्षण दिखने लगे. जिसके बाद घरवालों ने दिव्यांश की कोरोना जांच करवाई. जांच के बाद दिव्यांश कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
पढ़ेंः बीडी कल्ला पहुंचे विष्णुदत्त विश्नोई के निवास स्थान, परिजनों ने की न्यायपूर्ण जांच की मांग
जिसके बाद चिकित्सक विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ उसके घर पहुंची और बच्चे को अपने साथ अस्पताल लेकर जाने लगी. 5 साल का दिव्यांश रोने लगा, लेकिन मां की ममता बैचेन हो उठी. दिव्यांश का मां एम्बुलेंस के पीछे-पीछे आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गई. मेडिकल कॉलेज में मौजूद चिकित्सकों ने मां को बच्चे के साथ रहने की इजाजत दे दी. फिलहाल दिव्यांश की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वो घर आ गया है.