जयपुर. राजस्थान में पहले चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. प्रदेश में 1 बजे तक 45.17 फीसदी मतदान हो चुका है. इससे लगता है कि प्रदेश में मतदाता इस बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाने में उत्साह से भाग ले रहे हैं.
बता दें कि 13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 115 उम्मीदवार मैदान में हैं. इंडियन नेशनल कांग्रेस से 13, भारतीय जनता पार्टी से 13, बहुजन समाजवादी पार्टी से 10, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से दो जबकि अन्य दलों से 34 और 46 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है. इनमें से 108 पुरुष और 7 महिलाएं प्रत्याशी मैदान में है. पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र टोंक- सवाई माधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा , कोटा , झालावाड़ बारां में मतदान जारी है. प्रदेश में एक दो छुटपुट घटनाओं को छोड़ सभी जगह मतदान शांति पूर्ण हो रहा है. निर्वाचन विभाग के अधिकारी सचिवालय में बने मॉनिटरिंग सेंटर से नजर बनाए हुए हैं.खुद मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार सुबह से ही प्रदेश में हो रहे चुनाव का जायजा ले रहे हैं.कहीं से भी अगर कोई शिकायत आ रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जा रहा है.