जयपुर. प्रदेश के 252 सरकारी महाविद्यालयों में समग्र विकास और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए 33 जिला मुख्यालयों पर एक नोडल कॉलेज को चिन्हित कर 40 RACE सेंटर बनाए जा रहे है. इसको लेकर शनिवार को शिक्षा संकुल में उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने अधिकारियों के साथ बैठक ली.
इस बैठक ने मंत्री भाटी ने कहा कि जिन सरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर, फर्नीचर और टीचर की कमी है, उन्हें सेंटर के माध्यम से दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा की बड़े कॉलेजों में जो फंड दिया हुआ है और कॉलेज की ओर से उस फंड को उपयोग नहीं लिया गया है, तो उसे फंड में से छोटे कॉलेजों को बिना ब्याज के ऋण देने का भी प्रावधान किया है, ताकि सरकारी कॉलेजों का स्तर सुधर सके और छात्रों को शिक्षा में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
छोटे कॉलेज बड़े कॉलेजों से दो लाख रुपए तक का ऋण तीन साल तक के लिए ले सकते है और जैसे ही छोटे कॉलेजों के पास फंड आने लगेगा तो वह रिफंड कर सकते है. मंत्री भाटी ने कहा कि संसाधनों के आदान प्रदान से जिलों की शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सकेगा. साथ ही जहां पर शिक्षक ज्यादा है उन शिक्षकों को कुछ समय के लिए कम शिक्षकों वाली जगह पर भेजकर सिलेबस पूरा करवाने का प्रावधान है.