जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में लंबे समय से कायास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल हो सकता है. ऐसे मेंलगातार कानून व्यवस्था को लेकर किरकिरी झेल रही गहलोत सरकार ने 38 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.
दरअसल, कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस उपग्रह विरोधी दस्ते विशेष प्रचलन समूह एटीएस एंड एसओजी जयपुर, बीजू जॉर्ज जोसफ को महानिरिक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर, विनीत ठाकुर को महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, रुपिंदर सिंघ को महानिरीक्षक पुलिस इंटेलीजेंस जयपुर, भूपेंद्र साहू को महानिरीक्षक मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय जयपुर, बीएल मीणा महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा जयपुर, पप्पू कुमार को पुलिस आयुक्त जोधपुर, मोहन को महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, हिंगलाजदान को उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर, लक्षमण गौड़ को उप महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर, प्रसन्न कुमार खमेसरा उप महानिरीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय जयपुर, संतोष कुमार तुकाराम को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर, विकास कुमार उप महानिरीक्षक पुलिस जेल जयपुर, किशन सहाय मीणा को उप महानिरीक्षक सीआईडी क्राइमब्रांच जयपुर, अमनदीप कपूर को पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच जयपुर.
वहीं, प्रीति चंद्रा पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर, हरेंद्र कुमार महावर पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, विकास पाठक पुलिस अधीक्षक नागौर, समीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजेन्द्र प्रसाद गोयल को पुलिस अधीक्षक सीआईडी एस एस बी उदयपुर, अजय सिंह को कमांडेंट 12 बटालियन आरएसी नई दिल्ली, योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक एटीएस राजस्थान जयपुर, शिवराज मीणा को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, हिम्मत अभिलाष टाक को पुलिस अधीक्षक जालौर, राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार ब्यूरो जयपुर, राशि डोगरा डूडी को पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोधपुर, पूजा अनावा को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, आदर्श सिद्धू को पुलिस अधीक्षक टोंक, जय यादव को पुलिस अधीक्षक डुंगरपुर, तेजस्वनी गौतम को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, चुनाराम जाट को पुलिस अधीक्षक जयपुर यातायात, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक करौली, मोनिका सेन को सीआईडी सीबी जयपुर, सुधीर चौधरी को पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, मृदुला कछावा पुलिस अधीक्षक धौलपुर, शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, केशर सिंह पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा लगया गया है. इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल पर प्रभाव अपने नवीन पद पर ज्वॉइन करने के आदेश दिए गए हैं.