अलीराजपुर. इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में 7 बच्चे भी घायल हुए हैं. इसमें से एक बच्चे की हालत बहुत गंभीर हैं. उसे डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया है. घटना की जानकारी लगते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे.
बस गुजरात के भुज से बड़वानी की ओर जा रही थी
दुर्घटनाग्रस्त बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर एक पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फिट नीचे नदी में गिरी है. ये बस गुजरात के भुज से बड़वानी की ओर जा रही थी. वहीं बस ड्राइवर हादसे के बाद से ही फरार बताया जा रहा है.
अलीराजपुर एसपी मनोज सिंह ने जानकारी दी कि ड्राइवर फरार है, लेकिन जल्दी से उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय बस है जिसकी फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. इसके अलावा स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है.
-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक संबल व घायलों को भी उचित सहायता प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक संबल व घायलों को भी उचित सहायता प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक संबल व घायलों को भी उचित सहायता प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022