ETV Bharat / state

छात्रा से गैंगरेप मामले में कार्रवाई के​ लिए डीजीपी से मिले परिजन, आरोपी पर सचिन पायलट संग फोटो खिंचाकर रौब झाड़ने का आरोप - पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संग फोटो

जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं उनका यह भी आरोप है कि आरोपी सचिन पायलट संग फोटो से लोगों पर रौब झाड़ता है.

23 year old girl gangraped in Jaipur, family demand action against accused
छात्रा से गैंगरेप मामले में कार्रवाई के​ लिए डीजीपी से मिले परिजन, आरोपी पर सचिन पायलट संग फोटो से रौब झाड़ने का आरोप
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:56 PM IST

जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में 23 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने जिम ट्रेनर समेत उसके अन्य साथियों पर गैंगरेप करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. आरोपियों की दबंगई से पीड़िता और उसके परिवार के लोग सदमे में है. यह भी कहा गया है कि आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संग फोटो से रौब झाड़ता है.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि 23 जनवरी को गैंगरेप का मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं. छात्रा ने वजन घटाने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर सांगानेर एसीपी ऑफिस के पास स्थित जिम ज्वाइन किया था. जिम संचालक और उसके फिटनेस ट्रेनर ने छात्रा को जल्दी फिट होने के लिए सफेद पाउडर जैसा पदार्थ वैद्य की दवा बताकर पिलाना शुरू कर दिया था. छात्रा पाउडर की एडिक्ट हो गई और नशे की लत के चलते पाउडर के नाम पर जिम ट्रेनर और दूसरे आरोपियों ने छात्रा को कभी कॉलेज के बाहर तो कभी घर के आसपास से पाउडर पिलाने के नाम पर साथ ले जाते थे. ड्रग देकर आरोपियों ने यौन उत्पीड़न किया.

पढ़ें: Dholpur Girl Gangraped in MP: स्कूली छात्रा से गैंगरेप, धोखे से रिश्तेदारों ने की ज्यादती

आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए. वीडियो और फोटोज को वायरल करने और घर वालों को भेज देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. पीड़िता के साथ नशे की हालत में आरोपी ने अपने मोबाइल से प्री-वेडिंग जैसे वीडियो और फोटो भी बना लिए थे. ड्रग्स की लत के चलते पीड़िता पूरी तरह आरोपियों की शिकंजे में आ गई और आरोपियों ने ब्लैकमेल करके पीड़िता से 20 लाख रुपए भी मंगा लिए. मंदिर में धोखे से शादी का नाटक करते हुए फोटो खिंचवा कर नया खेड़ा, शास्त्री नगर की एक संस्था से शादी का प्रमाण पत्र लेकर मिक्सिंग फोटो लगाकर मैरिज सर्टिफिकेट भी बना लिया. पीड़िता को कई दिनों तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया. जहां नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया गया.

Gangrape case in Jaipur
पायलट संग बिट्टा सिंह की तस्वीर

पढ़ें: Dausa Gangrape Case: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, विधायक के बेटे समेत 3 लोगों पर मुकदमा

पीड़िता के रिश्तेदार का आरोप है कि मुख्य आरोपी जिम संचालक बिट्टा सिंह है, जो खुद को कांग्रेस का नेता बताता है. उसने सोशल मीडिया पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ फोटो खिंचवा कर पोस्ट भी की हुई है. फोटो दिखाकर वह पुलिसवालों और लोगों पर रौब झाड़ता है. परिजनों का आरोप है कि गिरोह के चंगुल में अन्य कई लड़कियां भी फंस कर ब्लैकमेल हो रही हैं.

पढ़ें: आठवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार...साथी की हो रही तलाश

पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई तो उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. थाने में आरोपी अभिषेक वर्मा, बिट्टा सिंह, शंकर वर्मा, राहुल, आरव, तुषार समेत अन्य लोगों खिलाफ मामला दर्ज करवाया. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट के आधार पर फर्जीवाड़ा कर कोर्ट से प्रोटेक्शन हासिल कर ली थी. परिजनों ने डीजीपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है. मामले की जांच एसीपी सांगानेर ऑफिस से मंगाकर एडीजी सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव को सौंपी गई है.

जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में 23 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने जिम ट्रेनर समेत उसके अन्य साथियों पर गैंगरेप करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. आरोपियों की दबंगई से पीड़िता और उसके परिवार के लोग सदमे में है. यह भी कहा गया है कि आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संग फोटो से रौब झाड़ता है.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि 23 जनवरी को गैंगरेप का मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं. छात्रा ने वजन घटाने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर सांगानेर एसीपी ऑफिस के पास स्थित जिम ज्वाइन किया था. जिम संचालक और उसके फिटनेस ट्रेनर ने छात्रा को जल्दी फिट होने के लिए सफेद पाउडर जैसा पदार्थ वैद्य की दवा बताकर पिलाना शुरू कर दिया था. छात्रा पाउडर की एडिक्ट हो गई और नशे की लत के चलते पाउडर के नाम पर जिम ट्रेनर और दूसरे आरोपियों ने छात्रा को कभी कॉलेज के बाहर तो कभी घर के आसपास से पाउडर पिलाने के नाम पर साथ ले जाते थे. ड्रग देकर आरोपियों ने यौन उत्पीड़न किया.

पढ़ें: Dholpur Girl Gangraped in MP: स्कूली छात्रा से गैंगरेप, धोखे से रिश्तेदारों ने की ज्यादती

आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए. वीडियो और फोटोज को वायरल करने और घर वालों को भेज देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. पीड़िता के साथ नशे की हालत में आरोपी ने अपने मोबाइल से प्री-वेडिंग जैसे वीडियो और फोटो भी बना लिए थे. ड्रग्स की लत के चलते पीड़िता पूरी तरह आरोपियों की शिकंजे में आ गई और आरोपियों ने ब्लैकमेल करके पीड़िता से 20 लाख रुपए भी मंगा लिए. मंदिर में धोखे से शादी का नाटक करते हुए फोटो खिंचवा कर नया खेड़ा, शास्त्री नगर की एक संस्था से शादी का प्रमाण पत्र लेकर मिक्सिंग फोटो लगाकर मैरिज सर्टिफिकेट भी बना लिया. पीड़िता को कई दिनों तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया. जहां नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया गया.

Gangrape case in Jaipur
पायलट संग बिट्टा सिंह की तस्वीर

पढ़ें: Dausa Gangrape Case: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, विधायक के बेटे समेत 3 लोगों पर मुकदमा

पीड़िता के रिश्तेदार का आरोप है कि मुख्य आरोपी जिम संचालक बिट्टा सिंह है, जो खुद को कांग्रेस का नेता बताता है. उसने सोशल मीडिया पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ फोटो खिंचवा कर पोस्ट भी की हुई है. फोटो दिखाकर वह पुलिसवालों और लोगों पर रौब झाड़ता है. परिजनों का आरोप है कि गिरोह के चंगुल में अन्य कई लड़कियां भी फंस कर ब्लैकमेल हो रही हैं.

पढ़ें: आठवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार...साथी की हो रही तलाश

पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई तो उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. थाने में आरोपी अभिषेक वर्मा, बिट्टा सिंह, शंकर वर्मा, राहुल, आरव, तुषार समेत अन्य लोगों खिलाफ मामला दर्ज करवाया. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट के आधार पर फर्जीवाड़ा कर कोर्ट से प्रोटेक्शन हासिल कर ली थी. परिजनों ने डीजीपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है. मामले की जांच एसीपी सांगानेर ऑफिस से मंगाकर एडीजी सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव को सौंपी गई है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.