जयपुर. टोंक जिले में कांग्रेस नेता के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस मुख्यालय ने बुधवार रात एक्शन लेते हुए (Misbehave with Congress leader in Tonk) दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. पुलिस मुख्यालय से वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं.
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि टोंक जिले में जनप्रतिनिधि के साथ हुई अभद्रता को लेकर (Two Police Man suspended In Tonk) प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर वृत्ताधिकारी निवाई रूद्र प्रकाश शर्मा और थानाधिकारी आशु सिंह गुर्जर को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए अजमेर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह को प्रकरण की अग्रिम जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
-
दबंग फिल्म के इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे (सलमान खान )की स्टाइल कॉपी करते नजर आए सीओ रूद्र प्रकाश । पुलिस का टशन दिखाने के चक्कर में पुलिस ने दिखाया अपना रौद्र रावण रूप ।आम जनता का क्या हाल है इस बदसलूकी बर्बरता को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है !
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दबंग फिल्म के इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे (सलमान खान )की स्टाइल कॉपी करते नजर आए सीओ रूद्र प्रकाश । पुलिस का टशन दिखाने के चक्कर में पुलिस ने दिखाया अपना रौद्र रावण रूप ।आम जनता का क्या हाल है इस बदसलूकी बर्बरता को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है !
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 5, 2022दबंग फिल्म के इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे (सलमान खान )की स्टाइल कॉपी करते नजर आए सीओ रूद्र प्रकाश । पुलिस का टशन दिखाने के चक्कर में पुलिस ने दिखाया अपना रौद्र रावण रूप ।आम जनता का क्या हाल है इस बदसलूकी बर्बरता को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है !
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 5, 2022
दिव्या मदेरणा का तंज- मामले में ओसियां विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा ने भी ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दबंग फिल्म के इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे (सलमान खान) की स्टाइल कॉपी करते नजर आए सीओ रूद्र प्रकाश. पुलिस का टशन दिखाने के चक्कर में पुलिस ने दिखाया अपना रौद्र रावण रूप. आम जनता का क्या हाल है इस बदसलूकी बर्बरता को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ही नहीं राजस्थान में वर्तमान में समस्त नौकरशाही अभी बेलगाम है.
-
पुलिस ही नहीं राजस्थान में वर्तमान में समस्त नौकरशाही अभी बेलगाम है ।#RajasthanPoliticalCrisis @RajCMO https://t.co/WiZpvcYGa9
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पुलिस ही नहीं राजस्थान में वर्तमान में समस्त नौकरशाही अभी बेलगाम है ।#RajasthanPoliticalCrisis @RajCMO https://t.co/WiZpvcYGa9
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 5, 2022पुलिस ही नहीं राजस्थान में वर्तमान में समस्त नौकरशाही अभी बेलगाम है ।#RajasthanPoliticalCrisis @RajCMO https://t.co/WiZpvcYGa9
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 5, 2022
पढ़ें. Jaipur: बीएलओ की ड्यूटी नहीं संभालने वाले 3 सरकारी कर्मचारी निलंबित, 25 को नोटिस
टोंक जिले में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता रामविलास चौधरी के साथ पुलिस कर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए मुद्दा उठाया था. सरकार से संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. डोटासरा ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि आज टोंक में रामविलास चौधरी से पुलिस अधिकारियों का यह व्यवहार उनके पद के आचरण के विरुद्ध था. सरकार आज ही संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करे. इस पूरे मुद्दे को लेकर डोटासरा के ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और सीओ व थानाधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए.