जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में नेपाल की 2 युवतियों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर जबरन जयपुर (2 Nepali Woman Rescued from Jaipur Airport) से दुबई भेजे जाने का मामला सामने आया है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एयरपोर्ट प्रशासन की मदद से दोनों महिलाओं को रविवार सुबह रेस्क्यू कर एक शेल्टर होम में भिजवाया है. दोनों महिलाओं के नेपाल में रहने वाले परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई है. परिजनों के जयपुर आने पर दोनों को उनके सुपुर्द किया जाएगा.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाल निवासी 30 वर्षीय महिला को करीब डेढ़ सप्ताह पहले कुछ (Nepali Woman were being sent to Dubai) लोग अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लड़कियों के साथ नेपाल से दिल्ली लाए. दिल्ली में कुछ दिन रखने के बाद उसे दुबई भेजने की बात कही गई. महिला ने दुबई जाने से इनकार कर दिया तो उसे डराया धमकाया. साथ ही दुबई नहीं जाने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी.
इस तरह से रोका गया महिलाओं को दुबई जाने सेः महिला को कुछ दिन पहले नेपाल निवासी एक अन्य महिला के साथ दुबई जाने के लिए जयपुर भेज दिया. जयपुर एयरपोर्ट से रविवार सुबह दुबई जाने की फ्लाइट थी और उन्हें दुबई से कुवैत पहुंचना था. इस दौरान एक महिला ने अपने परिजनों को फोन कर आपबीती सुनाई. इसपर परिजन ने नेपाल-भारत बॉर्डर पर भारतीय सीमा पर तैनात इंस्पेक्टर मनोज शर्मा से संपर्क कर महिला को बचाने की गुहार लगाई. मनोज शर्मा ने दिल्ली के एक एनजीओ से संपर्क कर महिलाओं की मदद करने को कहा.
एनजीओ ने जानकारी मिलने के बाद इंटरनेट पर सर्च कर डीसीपी राजीव पचार का नंबर निकाल उनसे संपर्क किया. पचार ने एयरपोर्ट थानाधिकारी से संपर्क कर एयरपोर्ट पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए. इसके बाद नेपाल दूतावास के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया. रविवार सुबह नेपाल निवासी दोनों महिलाओं को एयरपोर्ट पहुंचने पर रेस्क्यू किया गया. दिल्ली के किस गिरोह ने महिलाओं को जयपुर भेजा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.