जयपुर. जिले के सांभर झील कस्बे में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी ने सबको चिंतित कर दिया है. आज कस्बे में दुकानदारों और थड़ी-ठेले वालों के 152 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. सांभर में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के 40 मामले सामने आए थे.
जयपुर जिले के सांभर झील कस्बे में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक आए उछाल ने आमजन के साथ ही प्रशासन को भी चिंतित कर दिया है. आज कस्बे के बाजारों में रैंडम सैंपलिंग की गई और दुकानदारों व थड़ी ठेले वालों की जांच की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने चिकित्सा विभाग की टीम को सैंपल देने में आनाकानी की तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर सैंपल दिलवाए.
जानकारी के अनुसार, सांभरलेक कस्बे में 2 दिन पहले कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ था. यहां करीब 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद से ही जांच में तेजी लाई गई है. बीसीएमओ डॉ. राज चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बाजारों में दुकान खोलने वाले दुकानदारों और थड़ी ठेले वाले 152 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
इस दौरान कुछ दुकानदार और थड़ी ठेले वाले सैंपल देने में आनाकानी कर रहे थे. इस पर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सैंपलिंग करवाई गई है. सांभर बीसीएमओ डॉ. राज चौधरी का कहना है कि आज इकठ्ठा किए गए सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर भिजवाए गए हैं जिनकी रिपोर्ट कल आने की संभावना है. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह भी मौजूद रहीं.