चौमूं (जयपुर). कोरोना संक्रमण के दौर में एक तरफ कई लोग इंसानियत के दुश्मन बनकर आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. अस्पतालों में बेड बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में घूम रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग है, जो आपदा की घड़ी में सामाजिक सरोकार निभाते हुए लोगों के लिए प्राण वायु की व्यवस्था कर रहे है.
जहां इस मुश्किल की घड़ी में विप्र सेना ने सीकर के मरीजों के लिए 120 ऑक्सीजन के सिलेंडरों की व्यवस्था की है. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर भी शामिल है. विप्र सेना के पदाधिकारी अमित कुमार और सुनील कुमार ने यह सराहनीय पहल करते हुए 120 सिलेंडर से भरे ट्रक को सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को सुपुर्द किया है. बता दें कि विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के सूरत में एक-एक करके ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एकत्र किए और फिर राजस्थान के लिए लेकर रवाना हुए.
जहां रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे ट्रक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक रामलाल शर्मा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने चौमूं से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कांग्रेसी नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज में मौजूद रहे. विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विप्र सेना इस मुश्किल घड़ी लोगों की जान बचाने का काम कर रही है, जो बड़ा सराहनीय है.
रामलाल शर्मा ने विप्र सेना के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया और आभार जताया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी विप्रसेना का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुश्किल घड़ी में सब एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार अगर समय रहते मैनेजमेंट करती तो आज हालात खराब नहीं होते. जब विधानसभा चल रही थी तो सरकार ने कोरोना मैनेजमेंट की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.