ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: 11 सालों से समाज की मदद को तत्पर 'रेनवाल क्लब', अब तक 5500 लोग कर चुके रक्तदान

राजधानी जयपुर के रेनवाल में रेनवाल क्लब के नाम से एक सामाजिक संगठन काम करता है. जो हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है. इस शविर में अब तक 11 सालों में 5500 लोगों ने अब तक रक्तदान किया है.

रेनवाल क्लब, जयपुर लेटेस्ट हिंदी खबर, jaipur latest news, rajasthan news, jaipur renwal club
समाज सेवा में तत्पर जयपुर का रेनवाल क्लब
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के विकास में अपना योगदान देने के उद्देश्य से 11 साल पहले बनाया गया रेनवाल क्लब आज समाजसेवा में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है. साल 2008 में शहर के विभिन्न जाति और धर्म से चुने गए 30 युवाओं ने रेनवाल के लिए रचनात्मक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस काम की शुरूआत रेनवाल क्लब की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर शुरू किया गया. यहां अब तक 11 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. जिसमें करीब 5500 यूनिट रक्त एकत्रित कर जयपुर के एसएमएस और दुर्लभजी ब्लड बैंक को दिए गए हैं. यहां से शहर सहित क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपब्ध करवाया जाता है.

11 सालों से समाज की मदद को तत्पर 'रेनवाल क्लब'

यह भी पढे़ं- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि

रेनवाल क्लब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार 5 साल से कवि सम्मेलन आयोजित करवाता है. इसके बाद सम्मेलन से मिले पैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिया जाता है. साथ ही शहीद परिवारों की भी इन्ही पैसों से मदद की जाती है. रेनवाल सामाजिक विकास रजिस्टर्ड समिति एक रेनवाल यूथ क्लब भी चलाता है, जिसे शहर के साथ ही क्षेत्र के भामाशाहों भी आर्थिक सहयोग देते हैं.

रेनवाल क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि, साल 2008 में रेनवाल क्लब की स्थापना की गई. इस क्लब में 30 सदस्य रहते हैं. जो सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के हैं. मजदूर से लेकर डॉक्टर इंजीनियर, पत्रकार तक सदस्य हैं. हर क्लब सदस्य के पीछे 50 लोगों की टीम जुड़ी है. इससे यह क्लब काफी मजबूत बनता है. वहीं पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार रेनवाल क्लब पिछले कई सालों से सराहनीय कार्य कर रहा है और इस बार लगातार 11वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. इसके अलावा यह मेडिकल कैंप, कवि सम्मेलन और अन्य सामाजिक कार्यों को संचालित करते हैं. निसंदेह इनका कार्य असाधारणीय ढंग से बहुत अच्छा है.

यह भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब नवाज एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेनवाल क्लब की ओर से साल भर समय-समय पर तीन-चार ऐसे बड़े सामाजिक आयोजन होते हैं, जिनसे इस क्षेत्र की प्रगति, समृद्धि, उन्नति इन सब का पता चारों ओर प्रसारित भी होता है. उन्होंने कहा कि हर साल लगने वाला यह रक्तदान शिविर रेनवाल की पहचान बन चुका है. इससे सभी जाति धर्म और आस-पास के गांव के लोगों को लाभ मिलता है. पूर्व प्रधान रणवीर सिंह का कहना है कि रेनवाल क्लब पिछले 11 सालों से आस-पास के गांव के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है. इस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान शिविर, आयुर्वेद शिविर, फिजियोथेरेपी शिविर और कवि सम्मेलन करवाकर क्षेत्र को एक नई पहचान दी है. जरूरतमंदो को खून के लिए भटकना नहीं पड़ता, यह अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है.

शहर की समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाता है
रेनवाल क्लब शहर की विभिन्न समस्या, चाहे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पंचायत समिति, डीवाईएसपी कार्यालय, महिला कॉलेज, ओवरब्रिज, सीएचसी क्रमोन्नत आदि के लिए समय-समय पर संबधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मिलकर मांग उठाकर आमजन की मांग मनाने के लिए प्रयास करता है. जिसका नतीजा शहर चेतक एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ है.

यह भी पढे़ं- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत

10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर

रेनवाल क्लब ने जनवरी 2019 में राजस्थान के आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर शहर में 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया. इसमें 10 दिन में 5 हजार से अधिक मरीजों का इलाज हुआ है. क्लब की लोकप्रियता इस कदर है कि इसके कार्यक्रमों में भाजपा-कांग्रेस के विधायक, मंत्री सहित जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक आदि अधिकारी भी शामिल होते रहे है. रेनवाल क्लब के विधान के अनुसार इसमें 30 सदस्य हैं. वतर्मान में क्लब के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा हैं. भींवाराम डोडवाडिया उपाध्यक्ष और लक्ष्मीकांत तोतला कोषाध्यक्ष है.

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के विकास में अपना योगदान देने के उद्देश्य से 11 साल पहले बनाया गया रेनवाल क्लब आज समाजसेवा में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है. साल 2008 में शहर के विभिन्न जाति और धर्म से चुने गए 30 युवाओं ने रेनवाल के लिए रचनात्मक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस काम की शुरूआत रेनवाल क्लब की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर शुरू किया गया. यहां अब तक 11 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. जिसमें करीब 5500 यूनिट रक्त एकत्रित कर जयपुर के एसएमएस और दुर्लभजी ब्लड बैंक को दिए गए हैं. यहां से शहर सहित क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपब्ध करवाया जाता है.

11 सालों से समाज की मदद को तत्पर 'रेनवाल क्लब'

यह भी पढे़ं- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि

रेनवाल क्लब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार 5 साल से कवि सम्मेलन आयोजित करवाता है. इसके बाद सम्मेलन से मिले पैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिया जाता है. साथ ही शहीद परिवारों की भी इन्ही पैसों से मदद की जाती है. रेनवाल सामाजिक विकास रजिस्टर्ड समिति एक रेनवाल यूथ क्लब भी चलाता है, जिसे शहर के साथ ही क्षेत्र के भामाशाहों भी आर्थिक सहयोग देते हैं.

रेनवाल क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि, साल 2008 में रेनवाल क्लब की स्थापना की गई. इस क्लब में 30 सदस्य रहते हैं. जो सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के हैं. मजदूर से लेकर डॉक्टर इंजीनियर, पत्रकार तक सदस्य हैं. हर क्लब सदस्य के पीछे 50 लोगों की टीम जुड़ी है. इससे यह क्लब काफी मजबूत बनता है. वहीं पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार रेनवाल क्लब पिछले कई सालों से सराहनीय कार्य कर रहा है और इस बार लगातार 11वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. इसके अलावा यह मेडिकल कैंप, कवि सम्मेलन और अन्य सामाजिक कार्यों को संचालित करते हैं. निसंदेह इनका कार्य असाधारणीय ढंग से बहुत अच्छा है.

यह भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब नवाज एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेनवाल क्लब की ओर से साल भर समय-समय पर तीन-चार ऐसे बड़े सामाजिक आयोजन होते हैं, जिनसे इस क्षेत्र की प्रगति, समृद्धि, उन्नति इन सब का पता चारों ओर प्रसारित भी होता है. उन्होंने कहा कि हर साल लगने वाला यह रक्तदान शिविर रेनवाल की पहचान बन चुका है. इससे सभी जाति धर्म और आस-पास के गांव के लोगों को लाभ मिलता है. पूर्व प्रधान रणवीर सिंह का कहना है कि रेनवाल क्लब पिछले 11 सालों से आस-पास के गांव के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है. इस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान शिविर, आयुर्वेद शिविर, फिजियोथेरेपी शिविर और कवि सम्मेलन करवाकर क्षेत्र को एक नई पहचान दी है. जरूरतमंदो को खून के लिए भटकना नहीं पड़ता, यह अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है.

शहर की समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाता है
रेनवाल क्लब शहर की विभिन्न समस्या, चाहे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पंचायत समिति, डीवाईएसपी कार्यालय, महिला कॉलेज, ओवरब्रिज, सीएचसी क्रमोन्नत आदि के लिए समय-समय पर संबधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मिलकर मांग उठाकर आमजन की मांग मनाने के लिए प्रयास करता है. जिसका नतीजा शहर चेतक एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ है.

यह भी पढे़ं- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत

10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर

रेनवाल क्लब ने जनवरी 2019 में राजस्थान के आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर शहर में 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया. इसमें 10 दिन में 5 हजार से अधिक मरीजों का इलाज हुआ है. क्लब की लोकप्रियता इस कदर है कि इसके कार्यक्रमों में भाजपा-कांग्रेस के विधायक, मंत्री सहित जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक आदि अधिकारी भी शामिल होते रहे है. रेनवाल क्लब के विधान के अनुसार इसमें 30 सदस्य हैं. वतर्मान में क्लब के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा हैं. भींवाराम डोडवाडिया उपाध्यक्ष और लक्ष्मीकांत तोतला कोषाध्यक्ष है.

Intro:एंकर एंटो- जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे के विकास में अपना योगदान देने के उदेश्य से 11वर्ष पहले बनाया गया रेनवाल क्लब आज समाजसेवा में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है। वर्ष 2008 में शहर के विभिन्न जाति व धर्म से चुने गए 30युवाअों ने रेनवाल के लिए रचनात्मक कार्य का बीड़ा उठाया। शुरूआत रेनवाल की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर शुरू किया। जो लगातार अब तक 11रक्तदान शिविर आयोजित कर करीब 5500युनिट रक्त एकत्रित कर जयपुर के एसएमएस व दुर्लभजी ब्ल्ॅड बैंक को दी, जो आज शहर सहित क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही शहर में आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द व बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ कवि सम्मेलन लगातार पांच वर्ष से प्रत्येक 25सितंबर को आयोजित कर रहा है। बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ कवि सम्मेलन से जुटाई गई राशि दो अलग-अलग बार मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे को मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक लाख ईकेतर हजार रूपए राजस्थान के शहीद परिवार के लिए सोंपकर नेक काम में अपना रोल अदा किया है। रेनवाल सामाजिक िवकास रजिस्टर्ड समिति से संचालित रेनवाल क्लब जो पहले रेनवाल यूथ क्लब था को शहर सहित क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग मिलता है, जिससे क्ल्ब विभिन्न रचनात्मक कार्य करता रहा है। यहीं कारण है कि अाज रेनवाल शहर में ही नहीं पूरे जिले में समाजसेवा में अपना नाम कमा रहा है। Body:वीओ 01…

हम 2008 से यह हमारा रेनवाल क्लब यूथ क्लब पहले था उसकी स्थापना की थी, और उसी दिन तारीख को रेनवाल की स्थापना हुई थी हम उसी दिन मनाते हैं हमारे क्लब में 30 सदस्य रहते हैं तो सभी जाति धर्म संप्रदाय के हैं मजदूर से लेकर डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार तक सदस्य हैं। हर क्लब सदस्य के पीछे 50 लोगों की टीम जोड़ी है इससे यह क्लब काफी मजबूत बनता है। इस क्लब को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि शहर की राजनीतिक टांग खिंचाई के चलते कोई विकास कार्य नहीं हो पाते थे इसलिए हमने सभी पार्टी और कांग्रेस हो या बीजेपी तथा सभी जाति धर्म के लोगों को लेकर यह सामाजिक संगठन बनाया। संगठन में सिर्फ विकास की बात होती है
BITE_1- (डॉ मुकेश शर्मा, रेनवाल क्लब अध्यक्ष) -(सफेद टी शर्ट, आंखो पर चश्मा)

वीओ 02…

किशनगढ़ रेनवाल कस्बे में रेनवाल क्लब पिछले कई वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहा है। लगातार 11वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है, इसके अलावा यह मेडिकल कैंप, कवि सम्मेलन, एवं अन्य सामाजिक कार्यों को संचालित करते हैं निसन्देह इनका कार्य असाधारणीय ढंग से बहुत अच्छा है।
BITE_02_ (हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईजी) -(सलेटी लाईनदार शर्ट)

वीओ 03…
रेनवाल क्लब द्वारा वर्ष भर समय समय पर तीन-चार ऐसे बड़े सामाजिक आयोजन होते हैं जिनसे इस क्षेत्र की प्रगति, समृद्धि, उन्नति इन सब का पता चारों ओर प्रसारित भी होता है। प्रतिवर्ष लगने वाला है यह रक्तदान शिविर रेनवाल की पहचान बन चुका है, सभी जाति धर्म व आस-पास के गांव के लोगों को लाभ मिलता है।
BITE_03_ (जुगल शरण जी महाराज, बड़ा मंदिर महंत) -(माथे पर तीलक)

वीओ 04…
रेनवाल क्लब पिछले 11 वर्षों से रेनवाल के आस-पास के गांव के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है। इस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान शिविर, आयुर्वेद शिविर, फिजियोथेरेपी शिविर और कवि सम्मेलन करवाकर क्षेत्र को एक नई पहचान दी है। जरूरतमंदो को खून के लिए भटकना नहीं पड़ता यह अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है।
BITE_04_(रणवीर सिंह, पूर्व प्रधान) -(चेहरे पर मुछ व खादी का कुर्ता)

वीओ 05…

जब से ब्लड कैंप लगा है जब से हम कंटिन्यू दे रहे हैं, और खुन देकर ऐसा महसूस होता है कि कोई बहुत ही पुण्य का काम किया हो, बड़ी खुशी मिलती है, हम सब दोस्त मिलकर खुन देते हैं बड़ा अच्छा लगता है
BITE_05_(बल्ड डोनर युवा)- (काली टी शर्ट)
Conclusion:शहर की समस्याओं को पूरजोर से उठाता है--
रेनवाल क्लब शहर की विभिन्न समस्या, चाहे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पंचायत समिति, डीवाईएसपी कार्यालय, महिला कॉलेज, आॅवरब्रिज, सीएचसी क्रमोन्नत आदि के लिए समय-समय पर संबधित मंत्रियों व मुख्यमंत्री से मिलकर मांग उठाकर आमजन की मांग बनानें के लिए प्रयास करता है। जिसका नतीजा शहर चेतक एक्सप्रेस व महामना एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुअा।

दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का भी कर चुका सफल आयोजन--
रेनवाल क्लब जनवरी-2019 में राजस्थान के आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर शहर में दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया। इसमें दस दिन में पांच हजार से अधिक मरीजों का ईलाज हुआ है वहीं पाईल्स, फुस्टला, फीसर के 100ऑपरेशन हुए। इसके साथ क्ल्ब देशभक्ति से आेतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। कवि सम्मेलन हो या रक्तदान शिविर लोगों में उत्सुकता बनी रहती है। हजारो की संख्या में कवि सम्मेलन में लोग शामिल होते है। रक्तदान शिविर के माध्यम से जहां रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करता है, वहीं रक्तदाताओं को कभी हेलमेट तो कभी डस्टबिन देकर सुरक्षा व स्वच्छता का संदेश भी देता रहा है। क्लब की लोकप्रियता इस कदर है कि इसके कार्यक्रमों में भाजपा-कांग्रेस के विधायक, मंत्री सहित जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक आदि अधिकारी भी शामिल होते रहे है।

क्लब में रहते है 30 सदस्य--
रेनवाल क्लब के विधान के अनुसार इसमें अधिकतम 31 सदस्य रहते है। जो वििभन्न जातियां व धर्म के लोग शामिल है। वतर्मान में क्लब के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा है, जबकि मंंत्री धर्मेन्द्र सिंह शेखावत है। भींवाराम डोडवाडिया उपाध्यक्ष व लक्ष्मीकांत तोतला कोषाध्यक्ष है।

विजुयल-
6_CLUB MAMBER
7_BLOOD CAMP
8_AURVED CAMP
9_FHEJOTHERPE CAMP
10_KAVI SAMELAN
11_EX . C.M. VASUNDHRA RAJE , CHEK ONE LACK
12_EX . C.M. VASUNDHRA RAJE , CHEK ONE LACK
13_ C.M. ASHOK GAHLOT , CHEK

विजूयल—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत रेनवाल (जयपुर) की रिपोर्ट।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.