जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के विकास में अपना योगदान देने के उद्देश्य से 11 साल पहले बनाया गया रेनवाल क्लब आज समाजसेवा में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है. साल 2008 में शहर के विभिन्न जाति और धर्म से चुने गए 30 युवाओं ने रेनवाल के लिए रचनात्मक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस काम की शुरूआत रेनवाल क्लब की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर शुरू किया गया. यहां अब तक 11 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. जिसमें करीब 5500 यूनिट रक्त एकत्रित कर जयपुर के एसएमएस और दुर्लभजी ब्लड बैंक को दिए गए हैं. यहां से शहर सहित क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपब्ध करवाया जाता है.
यह भी पढे़ं- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि
रेनवाल क्लब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार 5 साल से कवि सम्मेलन आयोजित करवाता है. इसके बाद सम्मेलन से मिले पैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिया जाता है. साथ ही शहीद परिवारों की भी इन्ही पैसों से मदद की जाती है. रेनवाल सामाजिक विकास रजिस्टर्ड समिति एक रेनवाल यूथ क्लब भी चलाता है, जिसे शहर के साथ ही क्षेत्र के भामाशाहों भी आर्थिक सहयोग देते हैं.
रेनवाल क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि, साल 2008 में रेनवाल क्लब की स्थापना की गई. इस क्लब में 30 सदस्य रहते हैं. जो सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के हैं. मजदूर से लेकर डॉक्टर इंजीनियर, पत्रकार तक सदस्य हैं. हर क्लब सदस्य के पीछे 50 लोगों की टीम जुड़ी है. इससे यह क्लब काफी मजबूत बनता है. वहीं पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार रेनवाल क्लब पिछले कई सालों से सराहनीय कार्य कर रहा है और इस बार लगातार 11वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. इसके अलावा यह मेडिकल कैंप, कवि सम्मेलन और अन्य सामाजिक कार्यों को संचालित करते हैं. निसंदेह इनका कार्य असाधारणीय ढंग से बहुत अच्छा है.
यह भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब नवाज एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेनवाल क्लब की ओर से साल भर समय-समय पर तीन-चार ऐसे बड़े सामाजिक आयोजन होते हैं, जिनसे इस क्षेत्र की प्रगति, समृद्धि, उन्नति इन सब का पता चारों ओर प्रसारित भी होता है. उन्होंने कहा कि हर साल लगने वाला यह रक्तदान शिविर रेनवाल की पहचान बन चुका है. इससे सभी जाति धर्म और आस-पास के गांव के लोगों को लाभ मिलता है. पूर्व प्रधान रणवीर सिंह का कहना है कि रेनवाल क्लब पिछले 11 सालों से आस-पास के गांव के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है. इस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान शिविर, आयुर्वेद शिविर, फिजियोथेरेपी शिविर और कवि सम्मेलन करवाकर क्षेत्र को एक नई पहचान दी है. जरूरतमंदो को खून के लिए भटकना नहीं पड़ता, यह अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है.
शहर की समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाता है
रेनवाल क्लब शहर की विभिन्न समस्या, चाहे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पंचायत समिति, डीवाईएसपी कार्यालय, महिला कॉलेज, ओवरब्रिज, सीएचसी क्रमोन्नत आदि के लिए समय-समय पर संबधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मिलकर मांग उठाकर आमजन की मांग मनाने के लिए प्रयास करता है. जिसका नतीजा शहर चेतक एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ है.
यह भी पढे़ं- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत
10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर
रेनवाल क्लब ने जनवरी 2019 में राजस्थान के आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर शहर में 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया. इसमें 10 दिन में 5 हजार से अधिक मरीजों का इलाज हुआ है. क्लब की लोकप्रियता इस कदर है कि इसके कार्यक्रमों में भाजपा-कांग्रेस के विधायक, मंत्री सहित जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक आदि अधिकारी भी शामिल होते रहे है. रेनवाल क्लब के विधान के अनुसार इसमें 30 सदस्य हैं. वतर्मान में क्लब के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा हैं. भींवाराम डोडवाडिया उपाध्यक्ष और लक्ष्मीकांत तोतला कोषाध्यक्ष है.