जयपुर. राजधानी के एक निजी होटल में भारत रक्षा मंच का 10वां स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा मुख्य वक्ता रहे. कार्यक्रम में बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर वापस भेजने, राष्ट्रीय नागरिकता पंजिका बनाने, रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में प्रवेश नहीं देने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बिंदुओं पर मंथन किया गया.
इस मौके पर रघुनंदन शर्मा ने कहा कि भारत में जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है. धर्म परिवर्तन, मुस्लिम घुसपैठियों का प्रवेश, लव जिहाद, धर्म के आधार पर मिली विवाह और बच्चे पैदा करने की सुविधा के कारण जनसंख्या बढ़ रही है. धर्म के आधार पर जनसंख्या का बढ़ना चिंता का विषय है, क्योंकि भारत धार्मिक जनसंख्या के आधार पर देश के टुकड़े होने का दंश झेल रहा है.
मंथन के दौरान पूरे भारत मे केंद्र सरकार द्वारा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन लागू करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिकता कानून बनाने की मांग उठी. इस मौके पर स्वामी प्रकाशानंद महाराज, प्रदेशाध्यक्ष नटवरलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे.