ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, 23 किलोमीटर चलने के बाद जयपुर में पीसी...हिमाचल सीएम भी हुए शामिल - Himachal CM joined Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने 100वें दिन सुबह दौसा जिले के मीणा हाईकोर्ट से शुरू हुई. आज यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू सहित कांग्रेस विधायक शामिल हुए.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:11 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन

दौसा. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज 100वें दिन दौसा के मीणा हाईकोर्ट से शुरू हुई. आज इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित हिमाचल कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे. आज यात्रा गिर्राजधरण मन्दिर पर जाकर सम्पन्न होगी.

राहुल गांधी अपने कारवां के साथ दौसा शहर में पहुंचे, जहां जगह-जगह बैनर, पोस्टर और बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए. उन्होंने यहां राहुल गांधी से मुलाकात की. उनके साथ हिमाचल के विधायक भी मौजूद रहे. सितंबर से शुरु हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. आज इसका जश्न भारत जोड़ो कंसर्ट के रूप में जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया जाएगा. इसके पहले राहुल गांधी जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी और फिर फरवरी में यात्रा जम्मू-कश्मीर में पूरी होगी.

भारत जोड़ो यात्रा

पढ़ें- भारत जोड़ो कंसर्ट में सुनिधि चौहान करेंगी परफॉर्म, यह रहेगी यातायात व्यवस्था

पायलट का गढ़ है दौसा- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए दौसा में अलग ही उत्साह देखने को मिला. यहां सड़कें बैनर पोस्टरों से अटी पड़ी थी, तो लोग बैंड बाजे बजा कर राहुल गांधी का स्वागत करते हुए दिख रहे थे. सचिन पायलट खेमे के एमएलए और मंत्री मुरारी लाल मीणा भी दौसा से ही विधायक हैं, इस लिहाज से भी पायलट समर्थकों का जोश भी राहुल गांधी के कारवां के सामने नजर आया और पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

लोग मकानों की छत पर चढ़े थे और राहुल गांधी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे. एक वाकया ऐसा भी हुआ, जब भारतीय जनता पार्टी समर्थक राहुल गांधी के सामने थे, तो राहुल गांधी ने हाथ हिला कर बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और अपने नजदीक बुलाने का इशारा किया.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा

बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन- गौरतलब है कि झालावाड़ में जब राहुल गांधी का कारवां सांसद दुष्यंत सिंह के दफ्तर के बाहर से निकला था, तब भी बीजेपी के समर्थन में वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने हाथ से इशारा करके बीजेपी समर्थकों को एक फ्लाइंग किस भी किया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था. दौसा में शुक्रवार को ठीक वैसा ही नजारा रिपीट हुआ. आज फिर से ऐसी ही तस्वीर दिखी, जब राहुल गांधी दौसा में एक पूर्व विधायक के घर के आगे से गुजरे. ऐसे में छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने देखा और नारे लगाए, बदले में राहुल गांधी ने मुस्कुराकर उन्हें नीचे आने का इशारा किया.

पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: दलित किसान के घर पहुंचे राहुल, कुट्टी मशीन से पशुओं के लिए काटा चारा...गहलोत ने भी आजमाए हाथ

सड़क किनारे लोगों को हुजूम- राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे लोगों को हुजूम लग गया और काफिला करीब 3 किमी तक फैल गया. गौरतलब है कि दौसा में प्रदेश सरकार में तीन मंत्री और 1 दर्जा प्राप्त मंत्री है, ऐसे में में कुल 4 मंत्री होने के चलते दौसा जिले में भीड़ का उत्साह नजर आ रहा है. यात्रा आने के बाद दौसा एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें यात्रा का रूट सबसे अधिक तीन दिन के लिए रहा है. राहुल गांधी की यात्रा अब तक सातवें राज्य राजस्थान और देश के 36 वें जिले में चल रही है.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की पीसी के बाद भारत जोड़ो कंसर्ट- शुक्रवार के दिन एक ही बार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 किलोमीटर का तय कार्यक्रम का सफर पूरा करेगी. इसके बाद जयपुर आगरा हाईवे पर गिरिराज धरण मंदिर पर यात्रा का पड़ाव होगा. उसके बाद राहुल गांधी जयपुर के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम बड़े नेताओं के साथ रवाना होंगे. जहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शाम 4:00 में मीडिया से मुखातिब होकर यात्रा के जुड़े 100 दिन के अपने अनुभव साझा करेंगे और 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर भी बात करेंगे.

पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, आज राहुल गांधी राजस्थान को देंगे ये बड़ा तोहफा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने होंगे. इसके बाद वे राजनीतिक मुलाकातों को पूरा करके शाम को अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कंसर्ट में शामिल होंगे. इस सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी. अल्बर्ट हॉल के इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया कमेटी की चेयरपर्सन जयराम रमेश ने जानकारी दी थी और बातों बातों में उन्होंने अल्बर्ट हॉल के मौजूदा वक्त में नाम से जुड़े मांगों को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. ऐसे में समझा जा रहा है कि सरकार इस कार्यक्रम के बीच अल्बर्ट हॉल का नाम भी चेंज कर सकती है. राजस्थान सरकार के 4 साल और भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में यह भी माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ बड़ी घोषणा हो सकती है.

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन

दौसा. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज 100वें दिन दौसा के मीणा हाईकोर्ट से शुरू हुई. आज इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित हिमाचल कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे. आज यात्रा गिर्राजधरण मन्दिर पर जाकर सम्पन्न होगी.

राहुल गांधी अपने कारवां के साथ दौसा शहर में पहुंचे, जहां जगह-जगह बैनर, पोस्टर और बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए. उन्होंने यहां राहुल गांधी से मुलाकात की. उनके साथ हिमाचल के विधायक भी मौजूद रहे. सितंबर से शुरु हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. आज इसका जश्न भारत जोड़ो कंसर्ट के रूप में जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया जाएगा. इसके पहले राहुल गांधी जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी और फिर फरवरी में यात्रा जम्मू-कश्मीर में पूरी होगी.

भारत जोड़ो यात्रा

पढ़ें- भारत जोड़ो कंसर्ट में सुनिधि चौहान करेंगी परफॉर्म, यह रहेगी यातायात व्यवस्था

पायलट का गढ़ है दौसा- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए दौसा में अलग ही उत्साह देखने को मिला. यहां सड़कें बैनर पोस्टरों से अटी पड़ी थी, तो लोग बैंड बाजे बजा कर राहुल गांधी का स्वागत करते हुए दिख रहे थे. सचिन पायलट खेमे के एमएलए और मंत्री मुरारी लाल मीणा भी दौसा से ही विधायक हैं, इस लिहाज से भी पायलट समर्थकों का जोश भी राहुल गांधी के कारवां के सामने नजर आया और पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

लोग मकानों की छत पर चढ़े थे और राहुल गांधी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे. एक वाकया ऐसा भी हुआ, जब भारतीय जनता पार्टी समर्थक राहुल गांधी के सामने थे, तो राहुल गांधी ने हाथ हिला कर बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और अपने नजदीक बुलाने का इशारा किया.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा

बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन- गौरतलब है कि झालावाड़ में जब राहुल गांधी का कारवां सांसद दुष्यंत सिंह के दफ्तर के बाहर से निकला था, तब भी बीजेपी के समर्थन में वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने हाथ से इशारा करके बीजेपी समर्थकों को एक फ्लाइंग किस भी किया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था. दौसा में शुक्रवार को ठीक वैसा ही नजारा रिपीट हुआ. आज फिर से ऐसी ही तस्वीर दिखी, जब राहुल गांधी दौसा में एक पूर्व विधायक के घर के आगे से गुजरे. ऐसे में छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने देखा और नारे लगाए, बदले में राहुल गांधी ने मुस्कुराकर उन्हें नीचे आने का इशारा किया.

पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: दलित किसान के घर पहुंचे राहुल, कुट्टी मशीन से पशुओं के लिए काटा चारा...गहलोत ने भी आजमाए हाथ

सड़क किनारे लोगों को हुजूम- राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे लोगों को हुजूम लग गया और काफिला करीब 3 किमी तक फैल गया. गौरतलब है कि दौसा में प्रदेश सरकार में तीन मंत्री और 1 दर्जा प्राप्त मंत्री है, ऐसे में में कुल 4 मंत्री होने के चलते दौसा जिले में भीड़ का उत्साह नजर आ रहा है. यात्रा आने के बाद दौसा एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें यात्रा का रूट सबसे अधिक तीन दिन के लिए रहा है. राहुल गांधी की यात्रा अब तक सातवें राज्य राजस्थान और देश के 36 वें जिले में चल रही है.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की पीसी के बाद भारत जोड़ो कंसर्ट- शुक्रवार के दिन एक ही बार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 किलोमीटर का तय कार्यक्रम का सफर पूरा करेगी. इसके बाद जयपुर आगरा हाईवे पर गिरिराज धरण मंदिर पर यात्रा का पड़ाव होगा. उसके बाद राहुल गांधी जयपुर के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम बड़े नेताओं के साथ रवाना होंगे. जहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शाम 4:00 में मीडिया से मुखातिब होकर यात्रा के जुड़े 100 दिन के अपने अनुभव साझा करेंगे और 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर भी बात करेंगे.

पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, आज राहुल गांधी राजस्थान को देंगे ये बड़ा तोहफा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने होंगे. इसके बाद वे राजनीतिक मुलाकातों को पूरा करके शाम को अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कंसर्ट में शामिल होंगे. इस सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी. अल्बर्ट हॉल के इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया कमेटी की चेयरपर्सन जयराम रमेश ने जानकारी दी थी और बातों बातों में उन्होंने अल्बर्ट हॉल के मौजूदा वक्त में नाम से जुड़े मांगों को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. ऐसे में समझा जा रहा है कि सरकार इस कार्यक्रम के बीच अल्बर्ट हॉल का नाम भी चेंज कर सकती है. राजस्थान सरकार के 4 साल और भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में यह भी माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ बड़ी घोषणा हो सकती है.

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.