हनुमानगढ़. कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए किसान हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आए दिन किसान और विपक्षी पार्टियां भी अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बना रही हैं. वहीं, हनुमानगढ़ में युवा भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें: बीकानेर: स्कूल भवन खाली करवाने की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
हनुमानगढ़ में हाथों में स्लोगनों की तख्तियां लेकर युवा कृषि कानूनोंं के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. किसान आंदोलन का हिस्सा बना युवाओं का दल लंबे वक्त से हनुमानगढ़ शहर के अलग-अलग मुख्य स्थलों पर जाकर आमजन को कृषि कानूनों के बारे में बताता है. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को आंदोलन से जुड़ने की अपील करता है.
पढ़ें: संगीतकार रामशंकर और उनके परिवार ने ख्जावा के दरबार में मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए
युवा पूरे जोश के साथ सरकार को चेतावनी भी दे रहे हैं कि आप अड़े हो तो हम भी डटे हैं, वहीं टोल नाकों पर धरने पर बैठे किसानों ने क्रांतिकारी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पगड़ी संभाल दिवस मनाया और सभी ने एक जुट होकर कृषि कानूनों को वापस की मांग की. माना जाता है कि युवा ही देश का राजनीतिक भविष्य तय करते है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आंदोलन में युवाओं की बढ़ती भूमिका का सरकार पर कितना असर पड़ता है.