हनुमानगढ़. टाउन में बस स्टैंड के नजदीक निर्माण कार्य के दौरान हाई वोल्टेज विद्युत तारों की चपेट में आने से एक मिस्त्री व एक मजदूर झुलस गया. इनमें से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्त्री को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार टाउन में बस स्टैंड के सामने स्थित महावीर दल धर्मशाला में पिछले लंबे समय रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है. गुरुवार को धर्मशाला की पिछली दीवार पर प्लस्तर का कार्य चल रहा था. प्लस्तर के लिए लोहे की ऊंची सीढ़ी लगाई गई थी. दोपहर को मिस्त्री राजू स्वामी निवासी शेरेकां व मजदूर सुनील मेघवाल अमरपुरा थेहड़ी ने सीढ़ी को साइड में कर रहे थे. तभी सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत तारों को छू गई. इससे सीढ़ी में करंट प्रवाहित होने से दोनों जने गंभीर रूप से झुलस गए.
जांच अधिकारी शिव नारायण ने बताया कि मजदूर सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्त्री राजू गंभीर रूप से झुलस गया.राजू को जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया. शव को मोर्चरी कक्ष में रखवा परिजनों को सूचना दे दी गई है.
नहर मरम्मत एवं बकाया खालों के निर्माण के लिए 26.77 करोड़ का अतिरिक्त बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2021-22 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई घोषणा को पूरा करते हुए हनुमानगढ़ जिले में अमरसिंह सब ब्रांच परियोजना एवं सिद्धमुख नहर सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्यों एवं बकाया खालों के निर्माण कार्यों के लिए 26.77 करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट आवंटन को मंजूरी दे दी है.
खासकर किसानों को मिलेगी राहत
अमरसिंह सब ब्रांच परियोजना एवं सिद्धमुख नहर सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाए जाएंगे. जबकि बकाया खालों का निर्माण कार्य सिंचित क्षेत्र विकास विभाग द्वारा करवाया जाएगा. इससे पूर्व विभाग नहरों की स्थिति खराब होने से पूरा पानी नही छोड़ पाता था, लेकिन अब नहरों में पानी की क्षमतानुसार आपूर्ति कर पायेगा. अमरसिंह सब ब्रांच व सिद्धमुख नहर प्रणाली से सबंधित किसानों को पूरा पानी मिल सकेगा.