ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ महिला थाने के सामने भिड़े दो पक्ष, महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट - राजस्थान न्यूज

हनुमानगढ़ महिला थाने सामने दो पक्षों की आपस में भिड़ंत हो गई. वहीं, मामले में बीच बचाव के लिए पहुंची दो महिला पुलिसकर्मियों पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

hanumangarh news, rajasthan news
हनुमानगढ़ में महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:50 PM IST

हनुमानगढ़. शहर के महिला थाने आए दो पक्ष थाने के सामने आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लात और घूंसे चले. लेकिन, हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने महिला पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया. जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

हनुमानगढ़ में महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट

दरअसल, हनुमानगढ़ के नजदीकी गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने सुसराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी मामले को लेकर कुछ लोग थाने के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पुहंच गए. जिसके बाद थाने के सामने ही दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. वहीं, मामले को बढ़ता देख दो महिला पुलिसकर्मी भी उनके पास पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करने लगी. लेकिन, इसी दौरान कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ः जंक्शन थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जंक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीम आर्मी के दो लोगों (प्रेमनायक और सुभाष लोहरा) को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, जिस तरह से अपराधी और असमाजिक तत्व खुलेआम पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है की हनुमानगढ़ पुलिस का भय असमाजिक तत्वों में खत्म हो गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि, जब पुलिसकर्मी अपनी ही सुरक्षा नहीं रक पा रहे हैं तो वो लोगों को कैसे सुरक्षित महसूस कराएंगे.

हनुमानगढ़. शहर के महिला थाने आए दो पक्ष थाने के सामने आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लात और घूंसे चले. लेकिन, हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने महिला पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया. जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

हनुमानगढ़ में महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट

दरअसल, हनुमानगढ़ के नजदीकी गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने सुसराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी मामले को लेकर कुछ लोग थाने के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पुहंच गए. जिसके बाद थाने के सामने ही दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. वहीं, मामले को बढ़ता देख दो महिला पुलिसकर्मी भी उनके पास पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करने लगी. लेकिन, इसी दौरान कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ः जंक्शन थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जंक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीम आर्मी के दो लोगों (प्रेमनायक और सुभाष लोहरा) को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, जिस तरह से अपराधी और असमाजिक तत्व खुलेआम पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है की हनुमानगढ़ पुलिस का भय असमाजिक तत्वों में खत्म हो गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि, जब पुलिसकर्मी अपनी ही सुरक्षा नहीं रक पा रहे हैं तो वो लोगों को कैसे सुरक्षित महसूस कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.