हनुमानगढ़. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक महिला अपने ससुराल से पीहर के लिए निकली थी. लेकिन गलत ट्रेन में बैठ जाने के कारण है हनुमानगढ़ पहुंच गई. हनुमानगढ़ में पहुंच स्टेशन की बाउंड्री में बैठी रही मानसिक रूप से परेशान इस महिला को अपना पता भी नहीं मालूम था. जिस पर जीआरपी पुलिस ने इसे सखी सेंटर पहुंचा दिया. इस महिला के साथ एक डेढ़ साल का बच्चा भी था.
घटना के अनुसार कानपुर की रहने वाली पिंकी नाम की महिला अपने ससुराल से पीहर जाने के लिए निकली थी और स्टेशन पर जाकर गलत ट्रेन में बैठ गई और यह ट्रेन हनुमानगढ़ पहुंच गई. जहां पर यह महिला स्टेशन की बाउंड्री में बैठी रही. जब जीआरपी ने महिला से अता-पता पूछा गया तो वह नहीं बता पाई क्योंकि मानसिक रूप से महिला परेशान थी. जीआरपी ने महिला को सखी सेंटर भिजवा दिया.
जहां 3 दिन के बाद जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह कानपुर की रहने वाली है. इसके बाद उसके परिवार को सूचना दी गई. सूचना के बाद परिवार जन हनुमानगढ़ पहुंचे और जीआरपी पुलिस ने महिला को आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढे़ं : कांग्रेस जल्द शुरू करेगी सदस्यता अभियान, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 सितंबर को होगी बैठक
3 दिन तक सखी सेंटर में रहने के बाद आखिरकार पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की और महिला के परिवार का पता लगाया और उन्हें आज सूचना देकर यहां बुलाया गया और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद महिला को उन्हें सौंप दिया गया.