हनुमानगढ़. जिले में एक पांच साल की मासूम बच्ची को पेड़ से बांधने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. शनिवार को वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ ने कार्रवाई कर बच्ची को छुड़वाया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या
बता दें, वायरल वीडियो (Viral Video) में स्पष्ट दिख रहा है कि मासूम बच्ची पेड़ से बंधी हुई है और चिल्ला रही है. साथ ही बच्ची खुद को खोलने का प्रयास कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह है पूरा मामला...
बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि भाटो का मोहल्ला निवासी मंगतूराम ने बाल कल्याण समिति में शिकायत दी. शिकायत में उसने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है. विवाद के कारण उसकी पत्नी उसकी बेटी को अपने साथ पीहर लेकर चली गई और वहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते हैं.
इसी बीच शनिवार को मंगतूराम की पत्नी घर से अपना सामान लेने आई तो मंगतूराम की शिकायत पर समिति के सदस्य पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने जब देवेंद्र कुमारी से बात की तो उसने बेटी का अपने मायके में नानी के पास होना बताया. साथ ही किसी भी बात का सही ढंग से जवाब नहीं दिया.
पढ़ें- Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO
इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से महिला से पूछताछ की तो उसने बेटी का हनुमानगढ़ में ही उसकी मौसी के घर होना बताया. जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने पुलिस जाप्ते की सहायता से बेटी को छुड़ाया.
शरारत करने पर नानी ने पेड़ से बांध दिया
बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम शर्मा ने बताया कि बेटी से पूछताछ में पता चला कि शरारत करने पर ही उसकी नानी ने उसे पेड़ से बांध दिया था. पूछताछ में बच्ची की मौसी ने बताया कि नानी की मानसिक हालात सही नहीं है, जिस कारण उन्हें गुस्सा जल्दी आ जाता है और उन्होंने गुस्से में बेटी को पेड़ से बांध दिया था. पूछताछ में बेटी ने मां के साथ रहने की इच्छा जताई, जिस पर बाल कल्याण समिति ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए बेटी को मां के पास रहने की अनुमति दी है.