ETV Bharat / state

नहर में नहाते समय 3 चरवाहे डूबे, 2 मौत...एक की तलाश जारी

हनुमानगढ़ में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. खुईया गांव से होकर गुजरने वाली नहर में तीन चरवाहे डूब गए, जिनमें से दो की मौत और एक की तलाश जारी है.

हनुमानगढ़ न्यूज  साहवा लिफ्ट नहर  चरवाहे डूब गए  नहर में डूबकर मौत  death by drowning in canal  shepherds drowned  Sahwa Lift Canal
दो चरवाहों की मौत
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 11:51 PM IST

हनुमानगढ़. पशुओं को चराने निकले खुईया गांव के तीन चरवाहे और उनके परिवार वालों ने कभी नहीं सोचा था कि आज का दिन उनके लिए काल बनकर आएगा. घटना उस वक्त हुई, जब तीनों चरवाहे गर्मी के चलते नहाने के लिए नहर में उतर गए.

यह भी पढ़ें: सीकर: खदान में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव

बता दें, नहर में नहाते समय एक चरवाहा खुद को संभाल नहीं पाया और नहर में डूबने लगा. ऐसे में एक चरवाहे को डूबता देख दो अन्य चरवाहे उसको बचाने का प्रयास किए. बचाते-बचाते तीनों चरवाहे नहर में डूब गए. ऐसे में दो चरवाहों की मौत और खबर लिखने तक एक की तलाश जारी थी.

हनुमानगढ़ न्यूज  साहवा लिफ्ट नहर  चरवाहे डूब गए  नहर में डूबकर मौत  death by drowning in canal  shepherds drowned  Sahwa Lift Canal
दो चरवाहों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही खुईया पुलिस साहवा लिफ्ट नहर पहुंची. खुईया थानाप्रभारी हरवंश सिंह ने बताया, दो चरवाहों की लाश बाहर निकाल ली गई है और एक अन्य की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. तीनों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है.

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई, हर कोई घटना से स्तब्ध था. डूबने वाले तीनों ही खुईया गांव के निवासी थे. जिले में इससे पहले भी कई इस तरह के हादसे हुए और अधिकतर हादसों में अपने साथी या अपने परिजनों को बचाने के चक्कर कई लोगों ने जान गंवाई है.

हनुमानगढ़. पशुओं को चराने निकले खुईया गांव के तीन चरवाहे और उनके परिवार वालों ने कभी नहीं सोचा था कि आज का दिन उनके लिए काल बनकर आएगा. घटना उस वक्त हुई, जब तीनों चरवाहे गर्मी के चलते नहाने के लिए नहर में उतर गए.

यह भी पढ़ें: सीकर: खदान में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव

बता दें, नहर में नहाते समय एक चरवाहा खुद को संभाल नहीं पाया और नहर में डूबने लगा. ऐसे में एक चरवाहे को डूबता देख दो अन्य चरवाहे उसको बचाने का प्रयास किए. बचाते-बचाते तीनों चरवाहे नहर में डूब गए. ऐसे में दो चरवाहों की मौत और खबर लिखने तक एक की तलाश जारी थी.

हनुमानगढ़ न्यूज  साहवा लिफ्ट नहर  चरवाहे डूब गए  नहर में डूबकर मौत  death by drowning in canal  shepherds drowned  Sahwa Lift Canal
दो चरवाहों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही खुईया पुलिस साहवा लिफ्ट नहर पहुंची. खुईया थानाप्रभारी हरवंश सिंह ने बताया, दो चरवाहों की लाश बाहर निकाल ली गई है और एक अन्य की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. तीनों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है.

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई, हर कोई घटना से स्तब्ध था. डूबने वाले तीनों ही खुईया गांव के निवासी थे. जिले में इससे पहले भी कई इस तरह के हादसे हुए और अधिकतर हादसों में अपने साथी या अपने परिजनों को बचाने के चक्कर कई लोगों ने जान गंवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.