ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में ऊंटों की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 8 बरामद - Latest Hindi news of rajasthan

हनुमानगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऊंट की तस्करी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 8 ऊंटनियां बरामद की हैं, जिन्हें काटने के लिए दिल्ली के किसी बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था.

ऊंटों की तस्करी के आरोप तस्कर गिरफ्तार, Smuggler arrested for smuggling camels
ऊंटों की तस्करी के आरोप तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:35 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के भादरा तहसील के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में ऊंट की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने का मामला सामने आया है. गोगामेड़ी पुलिस ने इस मामले में दो ऊंट तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 8 ऊंटनियां बरामद की हैं, जिन्हें काटने के लिए दिल्ली के किसी बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने मौके से एक कार और बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को पैदल ऊंटनियों को ले जाते देखा. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों जवाब नहीं दे पाए. दोनों को पकड़कर थाने लाया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम सुनील और सोनू है. दोनों ही हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति ऊंटों को पैदल हांक कर हरियाणा की तरफ ले जा रहा था. वहीं कार सवार उन्हें आगे से एस्कॉर्ट कर रहा था. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी राजस्थान ऊंट अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ऊंट प्रतिनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग, वसुंधरा को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं की दिल्ली में बन रही लिस्ट : डोटासरा

गोगामेड़ी ग्राम पंचायत की ओर से गोगामेड़ी पशु मेला क्षेत्र में हर साल लगने वाले भादवा माह के अलावा फाल्गुन मास में भी ऊंटों का मेला लगता है. इस बार ग्राम पंचायत ने ऊंटों का मेला नहीं लगाया है. फिर भी हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों पशु पालक ऊंटों को लेकर क्रय विक्रय के लिए गोगामेड़ी पहुंच रहे हैं. गोगामेड़ी में ऊंट तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है, यहां हर साल ऊंटों के मेलों में ऊंट तस्कर सक्रिय रहते आए हैं.

हनुमानगढ़. जिले के भादरा तहसील के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में ऊंट की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने का मामला सामने आया है. गोगामेड़ी पुलिस ने इस मामले में दो ऊंट तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 8 ऊंटनियां बरामद की हैं, जिन्हें काटने के लिए दिल्ली के किसी बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने मौके से एक कार और बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को पैदल ऊंटनियों को ले जाते देखा. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों जवाब नहीं दे पाए. दोनों को पकड़कर थाने लाया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम सुनील और सोनू है. दोनों ही हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति ऊंटों को पैदल हांक कर हरियाणा की तरफ ले जा रहा था. वहीं कार सवार उन्हें आगे से एस्कॉर्ट कर रहा था. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी राजस्थान ऊंट अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ऊंट प्रतिनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग, वसुंधरा को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं की दिल्ली में बन रही लिस्ट : डोटासरा

गोगामेड़ी ग्राम पंचायत की ओर से गोगामेड़ी पशु मेला क्षेत्र में हर साल लगने वाले भादवा माह के अलावा फाल्गुन मास में भी ऊंटों का मेला लगता है. इस बार ग्राम पंचायत ने ऊंटों का मेला नहीं लगाया है. फिर भी हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों पशु पालक ऊंटों को लेकर क्रय विक्रय के लिए गोगामेड़ी पहुंच रहे हैं. गोगामेड़ी में ऊंट तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है, यहां हर साल ऊंटों के मेलों में ऊंट तस्कर सक्रिय रहते आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.