हनुमानगढ़. जिले के भादरा तहसील के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में ऊंट की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने का मामला सामने आया है. गोगामेड़ी पुलिस ने इस मामले में दो ऊंट तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 8 ऊंटनियां बरामद की हैं, जिन्हें काटने के लिए दिल्ली के किसी बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने मौके से एक कार और बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को पैदल ऊंटनियों को ले जाते देखा. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों जवाब नहीं दे पाए. दोनों को पकड़कर थाने लाया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम सुनील और सोनू है. दोनों ही हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति ऊंटों को पैदल हांक कर हरियाणा की तरफ ले जा रहा था. वहीं कार सवार उन्हें आगे से एस्कॉर्ट कर रहा था. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी राजस्थान ऊंट अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ऊंट प्रतिनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.
गोगामेड़ी ग्राम पंचायत की ओर से गोगामेड़ी पशु मेला क्षेत्र में हर साल लगने वाले भादवा माह के अलावा फाल्गुन मास में भी ऊंटों का मेला लगता है. इस बार ग्राम पंचायत ने ऊंटों का मेला नहीं लगाया है. फिर भी हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों पशु पालक ऊंटों को लेकर क्रय विक्रय के लिए गोगामेड़ी पहुंच रहे हैं. गोगामेड़ी में ऊंट तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है, यहां हर साल ऊंटों के मेलों में ऊंट तस्कर सक्रिय रहते आए हैं.