हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन थाने से फरार हुआ चोरी का आरोपी फिर से पुलिस की पकड़ में आ गया है. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर चोर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 1 दिन पहले चोरी के इल्जाम में थाने लाया गया था और यह संतरी को चकमा देकर फरार हो गया था.
चोरी के इल्जाम में जंक्शन थाने लाया गया अमन नाम का आरोपी थाने के हवलदार को चकमा देकर 1 दिन पहले फरार हो गया था. जिसकी वजह से पुलिस को काफी परेशान होना का पड़ा और चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई थी और कड़ी मशक्कत के बाद 1 दिन बाद चोर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमन छजगरिया को पंजाब के मुक्तसर साहिब गिरफ्तार किया गया. जंक्शन थाने से भागा हुआ आरोपी मुक्तसर साहिब पंजाब का निवासी है. जंक्शन थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार अमन नाम का यह शख्स आदतन अपराधी है और इस पर काफी मामले दर्ज है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.