हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन क्षेत्र की ढिल्लो कॉलोनी में मंगलवार देर रात चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोलकर सोने के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. मकान मालिक करीब 1 महीने से अपने बेटे के पास इटावा गए हुए हैं और लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गए.
ऐसे में खाली मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया. सूचना के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाले जगराम सिंह पिछले 1 महीने से अपने बेटे के पास इटावा में हैं. हालांकि वह अपने बेटे से मिलने के लिए गए थे. लेकिन करोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन हो गया और वो वहीं फंस गए.
पढ़ें- कोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया
वहीं, चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए. इसकी सूचना मकान मालिक को अपने पड़ोसी से मिली. उन्होंने सूचना दी कि घर में करीब 3 तौला सोना और चांदी रखी हुई थी. इसके अलावा 15 हजार रुपये नगदी भी थी. चोरों अपने साथ इंवर्टर और 2 सिलेंडर भी ले गए.
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वहीं, इस मामले में अब मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर और क्या चोरी हुआ है.