हनुमानगढ़. 12 से 15 सितंबर 2019 तक नेपाल ताइक्वांडो एकेडमी सातो बातों ललितपुर काठमांडू नेपाल में संपन्न हुई तृतीय काठमांडू अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल राजस्थान के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. हनुमानगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर देश का नाम एक बार फिर से रोशन किया है.
बता दें कि यह प्रतियोगिता यूनिफाइड ताइक्वांडो, नेपाल ताइक्वांडो संघ, राष्ट्रीय खेलकूद परिषद नेपाल, नेपाल ओलंपिक कमेटी तथा वर्ल्ड के बैनर तले आयोजित की गई थी. स्पोर्ट्स एकेडमी सीनियर महिला वर्ग में खेलते हुए साइना खान ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी नेपाल के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसी प्रकार राजीव वर्मा ने रजत पदक जीता तथा सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता. वहीं, टीम के कोच का कहना है कि उन्होंने पूर्व में भी खिलाड़ियों की मदद के लिए सांसद से गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. खिलाड़ी अपने स्तर पर और एकेडमी अपने स्तर पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खिलाने के लिए लेकर जाती है.
पढ़ें : कांग्रेस का पाटिया साफ हो गया है, अगर अब भी नहीं समझेंगे तो इनका धर्म कर्म जानेः भंवर लाल मेघवाल
इस प्रतियोगिता से पहले भी हनुमानगढ़ के तीनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. उसके बावजूद सरकार इस खेल की ओर ध्यान नहीं दे रही है. साइना के अनुसार वे खुद के स्तर पर ही प्रैक्टिस करते हैं और एकेडमी द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं. सरकार को चाहिए कि इस खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ ना कुछ करे.
नेपाल में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीतने के बाद शनिवार को हनुमानगढ़ आगमन पर इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. यहां भी खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस खेल के लिए सरकार कुछ ना कुछ मदद करे. खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए भी सरकार कोई सुविधा उपलब्ध करवाए, जिससे कि खेल और बेहतर हो सके.