हनुमानगढ़. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक कर्मियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. इस हड़ताल में कई बैंक शामिल हुए हनुमानगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
उनका कहना है कि कर्मचारियों का समझौते पर पे कमिशन नवंबर 2017 से लागू होना था, जो कि लागू नहीं किया गया है. इसके लिए कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा. सरकार की ओर से कभी 2% कमी 3% कमी 5% के प्रलोभन दिए जाते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यह हमारे परिवारों से जुड़ा हुआ मुद्दा है. इसके लिए उन्हें भले ही कुछ भी करना पड़ा, वह करेंगे.
बैंकों की हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ. उपभोक्ता भी काफी परेशान नजर आए, लेकिन बैंक कर्मियों ने कहा है कि यह जो हड़ताल कर रहे हैं, मजबूरी में कर रहे हैं, इससे हमारी सैलरी करती है, लेकिन अपनी मांगे मनवाने के लिए उनके पास कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल जरूरत पड़ी, तो आगे भी जारी रखेंगे.