हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा में धर्म परिवर्तन के आरोपों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं. एक पक्ष ने जहां जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया. वहीं, दूसरे पक्ष ने कार्यक्रम में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सात लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.
एएसपी जस्साराम बोस ने बताया कि पीलीबंगा कस्बे में एक पक्ष की ओर से मैरिज पैलेस में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें झगड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एएसपी के मुताबिक एक पक्ष के परिवादी हरबंश ने रिपोर्ट में बताया कि एक मैरिज पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने दूसरे पक्ष पर कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने और कार्यक्रम को बंद करने का आरोप लगाया है.
एएसपी ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी है कि कार्यक्रम के दौरान करीब 250-300 नौजवान लड़के मुंह ढंककर हाथ में लोहे की पाइप, लाठियां और डंडे लेकर जबरन घुस गए. इस दौरान उन्होंने लोगों से मारपीट की और तोड़फोड़ की. मारपीट में करीब 15 से 20 लोगों को चोट आई है. वहीं, दूसरे पक्ष ने जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. परिवादी प्रमोद मावर ने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन के लिए रुपए का लालच दिया गया. उन्होंने कहा कि मना करने पर उसे गालियां दी और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. पूरे मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक पूनम चौहान कर रही हैं.