हनुमानगढ़. हाल ही में गहलोत सरकार ने बजट पेश किया था. जिसमें रोडवेज विभाग के लिए कोई घोषणा नहीं की गई. जिसके कारण रोडवेज कर्मचारियों में काफी आक्रोश है, इसी आक्रोश के चलते कर्मचारियों ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में रोडवेज के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई है. वहीं उन्होंने कहा है कि रोडवेज कर्मचारियों के वेतनमान और अंशदान के लिए बड़ी घोषणाएं बजट में होनी थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अग्रिम बजट के अंदर रोडवेज के लिए घोषणाएं नहीं की गई, तो वे 4 मार्च को सरकार के खिलाफ जयपुर के अंदर रैली का निकालेंगे.
बिकानेर में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध
राज्य सरकार की ओर से पेश बजट में राजस्थान रोडवेज की उपेक्षा को लेकर बिकानेर में रोडवेज के सेवानिवृत्त एवं सेवारत कर्मियों ने मंगलवार को 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. साथ ही रोडवेज बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी कर विरोध-प्रर्दशन किया. इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट में रोडवेज के कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हुई है. इस बजट में रोडवेज की किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया. जिससे नराज रोडवेज कर्मचारी 4 मार्च को जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड से सिविल लाइंस तक महा रैली करेंगे.