हनुमानगढ़. रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया है. उन्होंने रोडवेज डिपो से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मार्च में शामिल रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि पहले पूर्व की बीजेपी प्रदेश सरकरा ने उनके साथ कुठाराघात किया और अब मौजूदा सरकार भी उसी रास्ते पर चल रही है.
राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज डिपो से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. उनका कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की थी. उसी तरह सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बहुत वादे किए थे लेकिन सत्ता में आते ही उनके वादों पर न जाने क्यों जंग लग गई है. एक भी उनकी मांग है पूरी नहीं हुई है. उन्होंने जो मांगे की थी नई भर्ती की वह भी पूरी नहीं की जा रही है.
रोडवेज कर्मचारियों ने कहा है कि जिस तरह से रोडवेज बसें खटारा स्थिति में उन्हें नई लाने के लिए भी मांग की गई थी. वह भी पूरी नहीं हो रही है. साथ में जो वेतन विसंगतियां हैं. उसे दूर करने की मांग की गई थी वह भी पूरी नहीं कर रही हैं. इसलिए अब सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएंगे और अपनी मांगें मनवा कर रहेंगे. रोडवेज कर्मचारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सभी मजदूर संगठनों ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ मिलकर एक स्वर में आवाज उठाई.