ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, रिदम ने CA इंटरमीडिएट 2022 में हासिल की 36वीं रैंक - हनुमानगढ़ की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली रिदम ने CA इंटरमीडिएट 2022 में 559 अंकों के साथ 36वां रैंक (Rhythm secured 36th rank in CA Intermediate 2022) हासिल की है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने थ्री इडिट्स फ़िल्म से प्रेरणा लेते हुए यही सीखा है की काम वहीं करो जिसमें आपको खुशी मिले.

CA Intermediate 2022 Result
रिदम
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 4:44 PM IST

हनुमानगढ़. CA इंटरमीडिएट 2022 का परिणाम आने के बाद हनुमानगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है. वजह है,हनुमानगढ़ टाउन निवासी रिदम चलाना. जिसने सफलता के झंडे गाड़ते हुए,559 अंकों के साथ 36वां रैंक हासिल की (Rhythm secured 36th rank in CA Intermediate 2022) है. रिदम ने बताया कि उन्होंने थ्री इडिट्स फ़िल्म से प्रेरणा लेते हुए यही सीखा है की काम वही करो जिसमें आपको खुशी मिले. इसी जूनून का नतीजा है की परिवार के स्पोर्ट और मेहनत से आज CA इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा में 36वां रैंक हासिल किया है.

बता दें की रिदम हनुमानगढ़ टाउन के पंजाबी मोहल्ला निवासी हैं. इनके पिता राजेश चलाना व्यापारी और माता सीमा रानी हाउस वाईफ (House wife) है. स्कूली पढ़ाई हनुमानगढ़ से की और रिदम ने वर्ष 2018 में 12वीं कॉमर्स में जिला टॉप किया था. अभी रिदम का CA फाइनल शेष है. देश में 36वां रेंक हासिल करने के बाद रिदम व उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

हनुमानगढ़. CA इंटरमीडिएट 2022 का परिणाम आने के बाद हनुमानगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है. वजह है,हनुमानगढ़ टाउन निवासी रिदम चलाना. जिसने सफलता के झंडे गाड़ते हुए,559 अंकों के साथ 36वां रैंक हासिल की (Rhythm secured 36th rank in CA Intermediate 2022) है. रिदम ने बताया कि उन्होंने थ्री इडिट्स फ़िल्म से प्रेरणा लेते हुए यही सीखा है की काम वही करो जिसमें आपको खुशी मिले. इसी जूनून का नतीजा है की परिवार के स्पोर्ट और मेहनत से आज CA इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा में 36वां रैंक हासिल किया है.

बता दें की रिदम हनुमानगढ़ टाउन के पंजाबी मोहल्ला निवासी हैं. इनके पिता राजेश चलाना व्यापारी और माता सीमा रानी हाउस वाईफ (House wife) है. स्कूली पढ़ाई हनुमानगढ़ से की और रिदम ने वर्ष 2018 में 12वीं कॉमर्स में जिला टॉप किया था. अभी रिदम का CA फाइनल शेष है. देश में 36वां रेंक हासिल करने के बाद रिदम व उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

पढ़ें: CA intermediate results 2022 : सीए इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, जयपुर की पूनम को चौथी, निकिता को सातवीं रैंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.