हनुमानगढ़. रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को हनुमानगढ़ रोडवेज डिपो कार्यालय परिसर में धरना दिया. इन रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि साल 2010 से उनका बकाया पैसा नहीं मिल रहा है. उनका जो ओवरटाइम का बकाया पैसा है, वह नहीं मिल रहा है. उनकी ग्रेजुएटी भी नहीं मिल रही है. साथ ही उन कर्मचारियों को अभी तक उनका पूरा वेतन भी नहीं मिल पाया है.
जिसके चलते उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसके चलते अब उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
धरने पर बैठे रिटायर्ड कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने रोडवेज अधिकारियों सहित सरकार को अपनी समस्याओं के बारे में कई बार अवगत करवाया है. उनकी जो बकाया राशि है, वह उन्हें नहीं दी जा रही है. हर बार आश्वासन दिया जाता है. उनका कहना रहा कि 2010 से उनका बकाया नहीं मिल रहा है.
जो उन्होंने ओवरटाइम किया था, उनका जो बकाया है, वह अभी तक नहीं मिला है. अन्य जो भत्ते हैं, वह भी नहीं दिए गए हैं. इसके चलते अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई की ठान ली है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आज रोडवेज कर्मचारी जो रिटायर हो चुके हैं, अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभी भी उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे आगे भूख हड़ताल करेंगे.
रिटायर्ड कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है. उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा. अब देखना होगा कि इस धरना-प्रदर्शन के बाद रोडवेज क्या रुख का अख्तियार करता है और कब इनको बकाया पैसा मिल पाता है.