ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: राजस्थान के प्रवासी हरियाणा सीमा पर अटके - राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर

राजस्थान से रोजगार के लिए लुधियाना गए करीब 12 प्रवासी रविवार को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पहुंचे. वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस हरियाणा भेज दिया. प्रवासियों ने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं. पंजाब से राजस्थान पहुंचाने के नाम पर एक गाड़ी चालक ने उनसे 40 हजार रुपये ऐंठ लिए.

migrants return home, Rajasthan-Haryana border
राजस्थान के प्रवासी हरियाणा सीमा पर अटके
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:01 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान में प्रवासी मजदूरों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लॉकडाउन की इस मजबूरी में लोग ठगी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. क्योंकि जिस रोजी-रोटी के लिए घरों से दूर काम करने के लिए गए थे, वो रोजगार भी कोरोना वैश्विक महामारी ने छीन लिया है.

राजस्थान के प्रवासी हरियाणा सीमा पर अटके

राजस्थान से पंजाब के लुधियाना में व्यापार करने गए करीब 12 लोग रविवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पैदल प्रवेश कर रहे थे. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इनसे पूछा तो प्रवासियों ने बताया कि एक गाड़ी चालक ने राजस्थान के बीकानेर पहुंचाने के बदले इनसे 40 हजार रुपये ऐंठ लिए, लेकिन फिर भी इन्हें चालक पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़कर रफूचक्कर हो गया. इसके बाद ये लोग 8 घंटे पैदल चलकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर स्थित हरियाणा के चौटाला बाइपास पर पहुंचे हैं.

पढ़ें- भीलवाड़ा में घर वापसी की मांग को लेकर मजदूरों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पैर

बीकानेर, चूरू और डूंगरपुर जिलों में जाने वाले इन प्रवासियों में एक महिला और बच्ची देर शाम तक 181 नंबर पर शिकायत करने के लिए फोन करती रही, लेकिन वह नंबर भी नहीं मिला. इनके बॉर्डर पर पहुंचने के दौरान संभागीय आयुक्त बीकानेर और रेंज के आईजी जोस मोहन व स्थानीय अधिकारी राज्य की सीमाओं के दौरे पर थे. इन लोगों ने अधिकारियों से घर वापसी की गुहार भी लगाई, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और इन्हें वापस हरियाणा भेज दिया गया.

पढ़ें- कोटपूतली: यूपी के 120 लोगों को बसों से किया रवाना

एक दिन पहले हनुमानगढ़ के प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा ने हनुमानगढ़ सहित राजस्थान की व्यवस्थायों को लेकर काफी संतुष्टि जताई थी. बड़े-बड़े दावे भी किए थे, लेकिन जिस तरह से राजस्थान की कांग्रेस सरकार और भाजपा सांसदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. उससे तो यही लग रहा है कि आमजन की समस्याओं की परवाह किसी को भी नहीं है.

हनुमानगढ़. राजस्थान में प्रवासी मजदूरों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लॉकडाउन की इस मजबूरी में लोग ठगी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. क्योंकि जिस रोजी-रोटी के लिए घरों से दूर काम करने के लिए गए थे, वो रोजगार भी कोरोना वैश्विक महामारी ने छीन लिया है.

राजस्थान के प्रवासी हरियाणा सीमा पर अटके

राजस्थान से पंजाब के लुधियाना में व्यापार करने गए करीब 12 लोग रविवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पैदल प्रवेश कर रहे थे. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इनसे पूछा तो प्रवासियों ने बताया कि एक गाड़ी चालक ने राजस्थान के बीकानेर पहुंचाने के बदले इनसे 40 हजार रुपये ऐंठ लिए, लेकिन फिर भी इन्हें चालक पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़कर रफूचक्कर हो गया. इसके बाद ये लोग 8 घंटे पैदल चलकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर स्थित हरियाणा के चौटाला बाइपास पर पहुंचे हैं.

पढ़ें- भीलवाड़ा में घर वापसी की मांग को लेकर मजदूरों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पैर

बीकानेर, चूरू और डूंगरपुर जिलों में जाने वाले इन प्रवासियों में एक महिला और बच्ची देर शाम तक 181 नंबर पर शिकायत करने के लिए फोन करती रही, लेकिन वह नंबर भी नहीं मिला. इनके बॉर्डर पर पहुंचने के दौरान संभागीय आयुक्त बीकानेर और रेंज के आईजी जोस मोहन व स्थानीय अधिकारी राज्य की सीमाओं के दौरे पर थे. इन लोगों ने अधिकारियों से घर वापसी की गुहार भी लगाई, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और इन्हें वापस हरियाणा भेज दिया गया.

पढ़ें- कोटपूतली: यूपी के 120 लोगों को बसों से किया रवाना

एक दिन पहले हनुमानगढ़ के प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा ने हनुमानगढ़ सहित राजस्थान की व्यवस्थायों को लेकर काफी संतुष्टि जताई थी. बड़े-बड़े दावे भी किए थे, लेकिन जिस तरह से राजस्थान की कांग्रेस सरकार और भाजपा सांसदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. उससे तो यही लग रहा है कि आमजन की समस्याओं की परवाह किसी को भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.