ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : पूर्वांचल वासियों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव, छठ घाट बनाने की मांग

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:32 PM IST

हनुमानगढ़ में छठ पूजा के लिए नहर किनारे घाट बनाने को लेकर सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में पूर्वांचल वासियों ने सिंचाई विभाग का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हनुमानगढ़ में पूर्वांचल वासियों की मांग, Purvanchal residents in Hanumangarh
सिंचाई विभाग का घेराव

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर रह रहे पूर्वांचल वासी छठ पूजा के लिए नहर किनारे घाट निर्माण को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है. ऐसे में अब तक इस मामले में सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में पूर्वांचल वासियों ने सिंचाई विभाग का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सिंचाई विभाग का घेराव

हनुमानगढ़ जंक्शन के श्रीगंगानगर रोड स्थित खुंजा नहर पर पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर पूर्वाचंल समुदाय लम्बे समय से मांग कर रहे है. साथ ही इस ओर आंदोलन भी चलाया जा रहा है. अब पूर्वांचल समुदाय के साथ राजनैतिक पार्टियां भी इस मुहिम में शामिल हो गए है. जिसके चलते सोमवार को पूर्वांचल वासियों द्वारा सिंचाई विभाग के घेराव में भाजपा और माकापा नेता भी पहुंचे और सरकार और सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि घाट निर्माण के लिए जितना पैसा खर्च होगा, उसकी घोषणा की जाएगी.

पढे़ं- बड़ा हादसा टलाः धौलपुर में रेगुलेटर लीक होने से गैस सिलेंडर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

छठ पूजा हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार हैं. छठ पूजा में सूर्यदेव को अघ्र्य दिया जाता हैं और पूर्वांचल वासियों का कहना है, कि नहर किनारे सीढियां तक नहीं है. जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता हैं. जब तक घाट का सम्पूर्ण निर्माण नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अब देखना ये होगा कि जिस तरह राजनैतिक पार्टियां, इस आंदोलन में शामिल हुई है. उससे पूर्वांचल वासियों को फायदा मिलेगा या सिर्फ मामला राजनीतिक होकर रह जाएगा.

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर रह रहे पूर्वांचल वासी छठ पूजा के लिए नहर किनारे घाट निर्माण को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है. ऐसे में अब तक इस मामले में सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में पूर्वांचल वासियों ने सिंचाई विभाग का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सिंचाई विभाग का घेराव

हनुमानगढ़ जंक्शन के श्रीगंगानगर रोड स्थित खुंजा नहर पर पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर पूर्वाचंल समुदाय लम्बे समय से मांग कर रहे है. साथ ही इस ओर आंदोलन भी चलाया जा रहा है. अब पूर्वांचल समुदाय के साथ राजनैतिक पार्टियां भी इस मुहिम में शामिल हो गए है. जिसके चलते सोमवार को पूर्वांचल वासियों द्वारा सिंचाई विभाग के घेराव में भाजपा और माकापा नेता भी पहुंचे और सरकार और सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि घाट निर्माण के लिए जितना पैसा खर्च होगा, उसकी घोषणा की जाएगी.

पढे़ं- बड़ा हादसा टलाः धौलपुर में रेगुलेटर लीक होने से गैस सिलेंडर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

छठ पूजा हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार हैं. छठ पूजा में सूर्यदेव को अघ्र्य दिया जाता हैं और पूर्वांचल वासियों का कहना है, कि नहर किनारे सीढियां तक नहीं है. जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता हैं. जब तक घाट का सम्पूर्ण निर्माण नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अब देखना ये होगा कि जिस तरह राजनैतिक पार्टियां, इस आंदोलन में शामिल हुई है. उससे पूर्वांचल वासियों को फायदा मिलेगा या सिर्फ मामला राजनीतिक होकर रह जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.