हनुमानगढ़. उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) आनन्द प्रकाश शुक्रवार को हनुमानगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एनडब्ल्यूआर के उच्चाधिकारियों के साथ स्थानीय जक्शन और संगरिया रेलवे स्टेशन निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया.
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के पहाप्रबंधक (जीएम) आनन्द प्रकाश दोपहर साढ़े बारह बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के नए भवन और एक पार्क का उद्घाटन भी किया.
इससे पूर्व संगरिया रेलवे प्लेटफार्म, पैनल, रिले रूम और रेलवे आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण और संगरिया से हनुमानगढ के मध्य के ट्रैक का स्पीड ट्रायल भी किया. वहीं देहात और शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इशाक खान और व्यापार मंडल सेवा समिति, डबलीराठान के अध्यक्ष अतुल गुम्बर सहित अन्य ने हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन, रेल सेवाओ में वृद्वि और डबलीराठान रेलवे स्टेशन की कई समस्याओं और बन्द पड़ी और नई ट्रेनें शुरू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे. साथ ही समस्या के निदान की मांग की.
वहीं जब इन सब समस्याओं के बारे में महाप्रबंधक से पूछा गया तो उनका कहना था कि, रेलवे में बजट की काफी दिक्कत चल रही है. जिसके चलते इन समस्याओं के निदान पर अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. इनकी जांच होंगी और जिस समस्या के हल होने से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ होगा.
पिछले 20 सालों से हनुमानगढ़ जिले में वाशिंग लाईन की मांग धूमिल होती नजर आ रही है, क्योकि जीएम ने साफ किया कि पहली बात ये की ये जनता को ये मांग करने का हक ही नहीं है. क्योकि ये विभाग देखेंगे कि विभाग को किस जगह पर कौनसा प्रोजेक्ट लगाने से फायदा है. वहीं हाल ही में जक्शन रेलवे स्टेशन पर निर्माण सामग्री में अमानक सामग्री के उपयोग के मामले में जीएम का कहना है कि अगर ऐसा है तो जांच करवाकर दोषियों को सख्त दंड दिया जाएगा.
पढ़ेंः 'भारत व्यापार बंद' के तहत जयपुर में नहीं बंद होंगे बाजार, CM को सौंपेंगे ज्ञापन
वहीं जीएम से जब रेलवे कर्मीयो की जर्जर आवासीय कॉलोनी में सुधार बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि, सुधार होना नहीं होना लंबी प्रक्रिया है. इस लिए अगर कोई कर्मी सुविधाओं के साथ रहना चाहता है, तो निजी पॉश कॉलोनी में रह सकता है.