हनुमानगढ़. पीलीबंगा थाना क्षेत्र में जहां एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में परिवाद देते हुए बताया, कुलदीप कौर नाम की महिला से उसकी पुरानी जान-पहचान थी. महिला ने उसे एक दिन रात 9 बजे फोन कर दुलमाना गांव स्थित राधा स्वामी डेरे के पास बुलाया और एक अन्य लड़की से जान-पहचान कराने की बात कही.
बता दें, जब कुलदीप राधा स्वामी डेरा दुलमाना के पास गया तो वहां कुलदीप कौर और अन्य एक लड़की खड़ी थी. तभी एक कार में से चार पांच युवक आए और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर श्रीगंगानगर में किसी अज्ञात जगह ले गए. एक मकान में बंदकर मारपीट की और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 3 लाख 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की. जबकि जेब में पड़े हुए 3 हजार रुपए छीन लिए.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो लोग गिरफ्तार, 4 फर्म सील कर लगाया गया 21-21 हजार रुपए का जुर्माना
पीड़ित के परिवाद पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की और अभियोग की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए उच्चाधिकारियों एसपी प्रीति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सर्किल नोहर, रणवीर सिंह मीणा वृत्ताधिकारी रावतसर के सुपरविजन और थानाधिकारी इन्द्र कुमार के निर्देशन में टीम ने तत्परता, सूझबूझ, गोपनीय सूत्रों और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से जाल बिछाया. गैंग में शामिल तीन महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: सगाई के बाद भी प्रेमी ने प्रेमिका का पीछा नहीं छोड़ा तो मंगेतर ने की हत्या
पीलीबंगा थानाप्रभारी इंद्र कुमार ने बताया, उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई. उसके बाद गहनता से इस गैंग की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुबूत एकत्रित किए गए और इन्हें गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है, गैंग में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के सदस्य शामिल हैं. गैंग की सरगना कुलदीप कौर है, जो अपनी जानकारी का फायदा उठाकर लोगों की जवान उम्र की लड़कियों से मुलाकात करवाने के बहाने बुलाती थी.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: व्यापारियों से मारपीट के मामले में SHO और SI लाइन हाजिर, ASP करेंगे जांच
फिर पीड़ित को बलात्कार और छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे. अब जांच की जा रही है कि गैंग ने और कितने लोगों को अपना निशाना बनाया है. गैंग को पकड़वाने में कांस्टेबल रमेश कुमार और चन्द्र विजय की विशेष भूमिका रही. पुलिस टीम उप निरीक्षक राम प्रकाश, एएसआई इन्द्रा, कांस्टेबल रमेश कुमार, चन्द्र विजय, प्रदीप और सुमेद खां सहित अन्य लोग शामिल रहे.